UP

कमिश्नर ने किया छोटी काशी का भ्रमण, श्रद्धालुओं की सुविधाएं बढ़ाने पर मंथन, दिए निर्देश

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): शनिवार को सीएम के भ्रमण के उपरांत मंडलायुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ रोशन जैकब ने डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह के संग छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर का भ्रमण कर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने शिव मंदिर के प्रत्येक द्वार, पूरे परिसर व तीर्थ सरोवर का गहन निरीक्षण किया।

उन्होंने मंदिर आने वाले अप्रोच रास्तों के चौड़ीकरण, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नए धर्मशालाओं व विभिन्न जगहों पर अत्याधुनिक शौचालयों के निर्माण के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के चौड़ीकरण, मार्ग मार्ग प्रकाश व्यवस्था, परिसर में लाइटिंग सहित विभिन्न पहलुओं पर अफसरों से चर्चा की।

उन्होंने निर्देश दिए कि नगर पालिका द्वारा संचालित स्नानागार कांप्लेक्स का सुदृढ़ीकरण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधा बढ़ाए जाने पर विशेष बल दिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम अनुराग सिंह, तहसीलदार विनोद गुप्ता सहित राजस्व एवं नगरीय निकाय के अधिकारी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

2 hours ago