Crime

चौक पुलिस के हत्थे चढ़े 2 वारंटी, 2016 और 2017 के मामले में अदालत ने जारी किया था वारंट

ए0 जावेद  

वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर के वारंटियो को किसी तरह की कोई भी रियायत न देने के निर्देश पर मुस्तिद वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस वारंटियो के गिरफ़्तारी पर ख़ासा ध्यान रखे हुवे है। इसी क्रम में एसीपी दशाश्वमेघ खुद अवधेश पाण्डेय खुद अपने निर्देशन में वारंटियो के धर पकड़ का अभियान चला रहे है। इसी क्रम में इस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में आज दालमंडी चौकी इंचार्ज अजय कुमार और काशीपुर चौकी इंचार्ज अभिनव श्रीवास्तव को दो वारंटियो की गिरफ़्तारी हेतु सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ़्तारी के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा दिनांक 14/09/2022 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश NBW वारण्टी के क्रम में दो नफर वारण्टी अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल सत्तार नि0 सीके 41/28 पत्थर गली हौज कटोरा दालमण्डी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, को सम्बन्धित मु0नं0 159/17 धारा और 363/366/120बी/504/506 भादवि व विनय कुमार गुप्ता पुत्र मृत्युजंय प्रसाद नि0 सीके 62/27 काशीपुरा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, 147/148/149/307/332/333/353/395/397/427/435/436/34/188 भादवि व ¾ लो0स0 नि0 थाना दशाश्वमेध वाराणसी को उनके घरो से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल हमीद (38), और विनय कुमार गुप्ता (42) की गिरफ़्तारी में उ0नि0 अजय कुमार, अभिनव श्रीवास्तव, हे0का0 यशवन्त सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, रि0का0 राजन कुमार, म0का0 पुष्पा शामिल थी। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही समाचार संकलित किये जाते समय पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही थी।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

17 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

17 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

17 hours ago