Crime

खीरी में चला प्रवर्तन अभियान, आठ शराब के काले कारोबारियों पर अभियोग दर्ज

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के दिशा निर्देश, डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में आगामी दीपावली त्योहार में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें विशेष प्रवर्तन अभियान चला रही है।

डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि त्योहारों पर अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए प्रवर्तन टीमों का गठन किया गया है। डीएम-एसपी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए विभाग ने जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 08 अभियोगो को पंजीकृत किया गया। 160 लीटर अवैध कच्ची शराब और 700 किग्रा लहन बरामद की।

मंगलवार को जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी ने मय स्टाफ ग्राम खाकिन, बसबिरवा, मियापुर थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब और लहन बरामद कर लहन एवं संबंधित उपकरणों को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ ग्राम पतवारा थाना पलिया में दबिश दी। दबिश में कच्ची शराब एवं लहन संदिग्ध घर से बरामद की।

आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ ग्राम जहानपुर, भुसौरिया, गढ़ी, भटपुरवा, अलियापुर, दिनावा थाना गोला में दबिश दी। दबिश के दौरान कच्ची शराब बरामद की गई, आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र-6 मितौली व फत्तेपुर चौकी इंचार्ज उदय वीर मय स्टाफ संयुक्त टीम बनाकर ग्राम मदनपुर थाना मैगलगंज में दबिश दी। दबिश में एक अभियुक्त को कच्ची शराब बेचते हुए मौके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Banarasi

Recent Posts

गर्भवती महिला के बलात्कार और हत्या मामले में आरोपी जगराम मीणा के घर को लगाया भीड़ ने आग, आग लगाने वाली भीड़ के ही 8 लोग उन शोलो में झुलसे

शफी उस्मानी डेस्क: राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या…

9 hours ago

अरविन्द केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ‘लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र अंतरिम ज़मानत याचिका पर विचार कर सकते है’

आफताब फारुकी डेस्क: कथित भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री…

11 hours ago