National

सीबीआई ने कल मनीष सिसोदिया को बुलाया पूछताछ हेतु, “AAP” का दावा “कल सीबीआई करेगी गिरफ्तार, गुजरात चुनाव में सीधी टक्कर से घबरा गई है भाजपा”, बोले सिसोदिया “सत्यमेव जयते”

तारिक़ खान

नई दिल्ली: आबकारी नीति को बनाये जाने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को कल तलब किया गया है। दिल्ली सरकार इस नीति को अब वापस ले चुकी है। सीबीआई ने अगस्त महीने में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपालय वी। के। सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

इसके बाद जहां डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह सीबीआई हेडक्वार्टर जाएंगे और पूरा सहयोग करेंगे। साथ में उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “सत्यमेव जयते” अर्थात सत्य की ही जीत होती है। वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सीबीआई सोमवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेगी। आम आदमी पार्टी के इस दावे के बाद सियासत का रुख थोडा गर्म दिखाई दे रहा है। मनीष ने आज नोटिस मिलने के बाद ट्वीट कर लिखा है कि मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई की छापेमारी कराई गई, कुछ नहीं निकला। मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब उन्होंने कल पूर्वाह्न 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।’

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कल बुलाया है और गिरफ़्तार करेगी। यह कहा जा रहा था कि दस हज़ार करोड़ का घोटाला हुआ है, अब तक सीबीआई और ईडी 500 जगहों पर छापा मार चुकी हैं। मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे सीबीआई रही, कहीं से भी कुछ नहीं मिला। इसका संबंध गुजरात चुनाव से है, वहां बीजेपी और “आप” की सीधी टक्कर है। उससे बीजेपी घबराई हुई है।’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘मनीष सिसोदिया के जो कार्यक्रम हैं, उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा। लेकिन इससे “आप” और मज़बूत होगी। पहले भी हमारे नेताओं को ऐसे ही नोटिस देकर बुलाकर गिरफ़्तार किया गया है, इसलिए हम कह रहे हैं कि उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा।’

भारद्वाज ने कहा, ‘हम डर गए होते तो छुप रहे होते। जितनी गिरफ़्तारी होगी उतना गुजरात में हमारा ग्राफ़ बढ़ता जाएगा। जैसे-जैसे बीजेपी जुल्म बढ़ाएगी हमारा ग्राफ़ बढ़ता जाएगा। जैसे आजादी की लड़ाई के लिए कुर्बानी दी गई, वैसी ही कुर्बानी की आज जरूरत है और हम इस कुर्बानी से पीछे नहीं हटेंगे।’ अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया को ‘आज का भगत सिंह’ बताते हुए ट्वीट किया है, ‘जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये। ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ हैं।’

pnn24.in

Recent Posts

आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘भाजपा घबरा गई है और पीएम मोदी परेशान है’

तारिक खान डेस्क: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि…

21 hours ago

बहुचर्चित आनलाइन महादेव सट्टा ऐप मामले में फिल्म अभिनेता साहिल खान गिरफ्तार

आदिल अहमद डेस्क: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ऑनलाइन महादेव सट्टा ऐप मामले में मुंबई पुलिस ने…

21 hours ago

आरक्षण मुद्दे पर बोले अमित शाह ‘भाजपा की आरक्षण खत्म करने की कोई मंशा नही है’

आफताब फारुकी डेस्क: कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा भाजपा नेताओं के बयानों को आधार…

21 hours ago