वाराणसी: भीषण ठण्ड को देखते हुए इंटरमीडिएट तक के स्कूल सात जनवरी तक हुए बंद

मो0 चाँद

वाराणसी: लगातार बढती जा रही ठण्ड ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। सर्द बर्फीली हवाओ और गलन से लोग काफी परेशान है। लोग घरो से नहीं निकल रहे है। ठण्ड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है। बढती ठण्ड को देखते स्कूल भी बंद कर दिए गये थे। वही अब इस भीषण ठंड का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी दिखने लगा है। वाराणसी में लगातार बढ़ती सर्दी को देखते हुए समस्त बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद किए गए हैं।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम के आदेश पर डीआईओएस डॉ0 गिरिश सिंह ने गुरुवार को 7 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए। पहले यह आदेश पांच जनवरी तक ही था। जिसे अब दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद होने से छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है। वाराणसी में सर्दी का यह आलम है कि लोग बेवजह घरों से निकलना उचित नहीं समझ रहे हैं। ठंड इतनी अधिक है कि रात की बात तो दूर दिन में ही कंपकंपी लगने लगी है। सूरज ने भी मुंह मोड़ लिया है।

इस सीजन में वाराणसी में सबसे ज्यादा ठंडा दिन गुरुवार रहा। आईएमडी लोकल वेदर के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले तीन चार दिन तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। ठंड के प्रकोप से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *