Others States

एक नाटक को लेकर दलित समूहों का विरोध

तारिक़ खान

डेस्क: बैंगलुरू की जैन यूनिवर्सिटी में कुछ दिनों पहले एक कैंपस फेस्ट में हुए एक नाटक को लेकर हंगामा हो गया है। दलित समूहों ने आरोप लगाया कि इस नाटक में दलित समुदाय और बीआर आंबेडकर का अपमान किया गया और आरक्षण की व्यवस्था का मज़ाक उड़ाया गया है।

मुंबई से एक दलित कार्यकर्ता ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में इसके ख़िलाफ़ एससी एसटी क़ानून के तहत शिकायत दर्ज कराई है। यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी का कहना है कि ये विवाद इसलिए हुआ क्योंकि नाटक का सिर्फ़ एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ये पूरे छह से सात मिनट का नाटक था।

अधिकारी ने कहा कि शुरुआती हिस्से में कुछ अनुपयुक्त चीज़ें दिखाई गईं थीं लेकिन उसके बाद उन्हें विस्तार से बताया गया था। इसमें आंबेडकर के महत्व को रेखांकिया किया गया था।

pnn24.in

Recent Posts

एसआईटी ने जारी किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस

आफताब फारुकी डेस्क: जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कर्नाटक सरकार की विशेष जांच टीम…

20 hours ago