सांसद खेल स्पर्धा: खिलाड़ियों ने किया प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन, जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया उत्साह

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): शुक्रवार को खीरी व धौराहरा संसदीय क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर “सांसद खेल स्पर्धा” का आयोजन हुआ। ग्रामीण युवाओं को मंच देकर प्रतिभा को पंख लगाने के लिए आयोजित एथलेटिक्स 100 मी0 400 मी01500 मी0, ऊँची कूद, गोला फेंक, कबड्डी, वॉलीबॉल (पुरुष) जैसी विभिन्न विधाओ में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।

शुक्रवार को अटकोहना मेला मैदान में सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता की शुरुआत विधायक सदर योगेश वर्मा ने फीताकाट कर की। वही खेल मैदान, मिदनियागढी में शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय जाना। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।

अटकोहना मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं के रुचि बढ़ाना उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। इससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा।

मिदनियागढी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा युवाओं एवं युवतियों को खेल के माध्यम से भविष्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। जिससे सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम से युवाओं व युवतियों को मौका दिया जा रहा है।

तय रोस्टर से जिला युवा कल्याण अधिकारी अरविंद स्वरूप कुशवाहा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों की देखरेख में खेल मैदान बनकापुर, रामनगर बगहा खेल मैदान, प्रा0वि0 जटपुरवा (जि0पं0 इ0 कॉलेज), जनता इण्टर कालेज, लगुचा, यू0पी0एस0 खेल मैदान, मिदनियागढी, उच्च प्राथमिक वि0 हिन्डोलना, बृजरानी कमलिया प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर जम्हौरा, संविलियन वि0 बौधी खुर्द, प्रा0वि0 महमदपुरकलां, परियोजना कार्यालय चन्दनचौकी, जू0हा0स्कूल भानपुर, सोबरन इण्टर कालेज संसारपुर, मोहन त्रिवेदी फार्म बसढिया चौराहा, अटकोहना मेला मैदान, राजेन्द्र गिरि स्मारक विद्यालय सिकन्द्राबाद, प्रा0वि0 हरदी, सिंगहा कला डिग्री कालेज मैदान में आयोजित सांसद स्पर्धा प्रतियोगिता में युवाओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखाया। जनप्रतिनिधियों ने ना सिर्फ प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ किया बल्कि युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 18 मार्च को, यूपीएस तेतारपुर, यू0पी0एस0बेहड़ा, संविलियन विद्यालय करनपुर मुर्तिहा, खेल मैदान सहमतगढी, संविलियन विद्यालय कन्ठौहा (बेली तेलियार), प्रा0वि0 राजपुर, दरेरी, बनिका चौराहा, संविलियन विद्यालय कमहरा, उ0प्रा0वि0 गुलौली, संविलियन वि0जैती फिरोजपुर, जू0हा0स्कूल भानपुर, उ0म0वि0 थरवरनपुर, पड़री, प्रा0वि0 घरथनिया, नरगड़ा कॉलेज, खेल मैदान, राजेन्द्र गिरि स्टेडियम पब्लिक इ0क0 गोला, मेला मैदान बांकेगंज में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम प्रस्तावित है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *