एसीपी दशाश्वमेघ के सख्त निर्देश और मेहनत का नतीजा आया सामने, दक्षिण भारतीय दर्शनार्थी से डेढ़ लाख का मोबाइल फोन को चुराने वाला शातिर जतन महतो चढ़ा लक्सा पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र स्थित पीडीआर माल के सामने से मंगलवार को दिनदहाड़े एक दक्षिण भारतीय दर्शनार्थी से उनका डेढ़ लाख से अधिक कीमत का मोबाइल चोरी हो गया था। इस घटना की जानकारी पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। मामले में तुरत एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय ने संज्ञान लिया और मामले को दर्ज कर जल्द से जल्द खुलासे का निर्देश अधिनस्थो को प्रदान किया।

यही नहीं एसीपी दशाश्वमेघ ने खुद टीम का नेतृत्व कर कई मोबाइल कैमरों की निगरानी भी करवाया और अंततः मोबाइल चुराने वाले युवक की तलाश जारी हुई और तलाश बीती मध्यरात्रि उस समय पूरी हुई जब पीडीआर माल के पास से अन्य किसी घटना के चक्कर में खड़े युवक की गिरफ़्तारी इस्पेक्टर लक्सा बैजनाथ सिंह और उनकी टीम के द्वारा लगभग डेढ़ बजे रात को हुई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान झारखण्ड के जिला साहबगंज स्थित ग्राम बाबूपुर पोस्ट तीनपहाड़ निवासी जतन कुमार महतो पुत्र तिलक महतो के रूप में हुई।

क्या हुई थी घटना

दक्षिण भारतीय दर्शनार्थी श्री भल्लमूडी सूर्यप्रकाश पुत्र स्व0 भल्लमूडी नरसिम्हा मूर्ति निवासी म0नं0-6-298 गली 7-बी त्रिवेणीनगर बालापुर रोड, पो0आ0-भीरपेट रंगारेड्डी राज्य तेलंगाना उम्र करीब 66 वर्ष है अपनी पत्नी पी0वी0 रामा लक्ष्मी के साथ बनारस दर्शन पूजन हेतु आये हुए थे। जब वे दिनांक 04-04-2023 को सुबह गंगा स्नान व मन्दिर दर्शन पूजन करने के पश्चात वापस अपने होटल जाने हेतु, समय करीब 11:40 बजे मजदा पार्क के सामने से आटो पकड़ने जा रहे थे की तभी  किसी ने पीछे से आकर उनके टी शर्ट के जेब से  एप्पल Iphone 14 pro max  चुरा लिया था।  जिसके पश्चात उन्होने थाना लक्सा आकर मुकदमा पंजीकृत कराया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इस्पेक्टर लक्सा बैजनाथ सिंह, उ0नि0 घनश्याम गुप्ता, का0 जितेन्द्र यादव और आयुष कुशवाहा शामिल थे। पुलिस ने उसके पास से चोरी Apple IPhone 14 Pro Max व एक अदद SamsungGalaxy 5G एण्ड्रायड फोन  व 530 रूपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि बरामद सैमसंग मोबाइल विश्वनाथ मन्दिर के पास से चोरी किया था।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *