आफ़ताब फारुकी
डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने अमेरिका में दिए गए राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं इसलिए ऐसा बोलते हैं। राहुल गांधी ने सिलिकॉन वैली और स्टैनफ़र्ड यूनिवर्सिटी में बोलते हुए भारत में डाटा की निजता, फ़ोन टैपिंग और अपनी संसद सदस्यता जाने जैसे मुद्दों पर बात की।
प्रसाद ने कहा, “नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता की सच्चाई को वो स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत की प्रतिभा और सम्मान को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। प्रसाद ने कहा, “भारत के विकास के बारे में नफ़रत का बाज़ार फैलाना बंद करें।”
राहुल गांधी के फ़ोन टैप किए जाने के आरोपों को ख़ारिज करते हुए उन्होंने कहा, “झूठ बोल रहे हैं राहुल गांधी। उनके टेलीफ़ोन के डाटा का मामला सुप्रीम कोर्ट गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जिन लोगों को लगता है कि उनका फ़ोन हैक हो रहा है वो अपना फ़ोन एक्सपर्ट समिति के पास जमा कर दें। राहुल गांधी ने फ़ोन जमा नहीं किया था।”
जब उनसे डाटा की निजता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “डाटा प्रोटेक्शन क़ानून पर काम किया जा रहा है।” उन्होंने कहा, “भारत की नई संसद का इस तरह बहिष्कार करना इस संस्थान का अपमान है। सीएजी के ख़िलाफ़ 2जी घोटाले में जो घटिया बातें की गईं वो संस्थान का अपमान है।सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का जब मामला हुआ तब ये माफ़ी मांगकर बाहर निकले। मीडिया के बारे में वो क्या बोलते हैं वो मुझे बताने की ज़रूरत नहीं है।”
तारिक खान डेस्क: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल…
मो0 कुमैल कानपूर: कानपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। किराए के मकान में…
ईदुल अमीन वाराणसी: होटल से ड्यूटी कर लौट रही युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के…
शफी उस्मानी वाराणसी: कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण के तहत रविवार सुबह पुलिस लाइन…
आदिल अहमद डेस्क: कीनिया में एक दर्दनाक बस हादसे में 25 लोगों की जान चली…
मो0 शरीफ डेस्क: दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार सुबह मंदिर की एक दीवार गिरने…