National

मणिपुर हिंसा: राहुल गाँधी कल से जायेगे मणिपुर हिंसा प्रभावित क्षेत्रो के दौरे पर, पढ़े मणिपुर सरकार के अब किस फैसले के मुखालिफ आये ‘कुकी इनपी’ ने कहा ‘सरकार कुकी लोगो के जीवन से खेल रही है’

तारिक़ खान

डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल से हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे। राहुल का ये दौरा कल और परसों यानी 29 और 30 जून को प्रस्तावित है। राहुल गाँधी के इस दौरे की जानकारी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर दिया है। उन्होंने लिखा है कि ‘राहुलजी 29-30 जून को मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। वहां वो राहत कैंपों में जाएंगे और इंफ़ाल और चूड़ाचांदपुर में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।’

वेणुगोपाल ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘मणिपुर के लोगों को सहानुभूति की ज़रूरत है, जिससे कि समाज संघर्ष से शांति के रास्ते की ओर बढ़ सके।’ बताते चले कि मणिपुर में करीब दो महीने से मैतेई समुदाय और कुकी-जोमी जनजातियों के बीच हिंसक संघर्ष जारी है। राज्य और केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद हिंसा थम नहीं रही है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी।

मणिपुर सरकार ने सोमवार को अपने सामान्य प्रशासन विभाग के कर्मचारियों के लिए एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि जो कर्मचारी काम पर नहीं आएंगे उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा। इस आदेश के बाद कुकी जनजाति की शीर्ष संस्था कुकी इनपी ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह आतंकी रणनीति के माध्यम से जबरन शांति हासिल करने की सांप्रदायिक मणिपुर सरकार की निरंतर टुकड़ों में बंटी चाल को उजागर करता है।

दरअसल 3 मई से राज्य में हुई व्यापक हिंसा के बाद से कुकी जनजाति के सरकारी कर्मचारी अपने पहाड़ी जिलों में चले गए है जबकि पहाड़ी जिलों में तैनात मैतेई समुदाय के सरकारी कर्मचारी इंफाल घाटी में लौट आए है। मणिपुर सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कुकी इनपी ने कहा कि सरकार इस तरह का आदेश जारी कर एक बार फिर से कुकी लोगों के जीवन को खतरे में डालना चाहती है। इस समय कुकी लोगों के लिए वापस इंफाल लौटना किसी भी तरह संभव नहीं है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर जिलाधिकारी साहिबा..! ये तस्वीर बताती है कि चुनावो में आचार संहिता का उलंघन हो रहा है

शहनवाज़ अहमद डेस्क: गाजीपुर में चुनावी बिगुल फुक चूका है। अंसारी परिवार का गढ़ माने…

10 hours ago

बोले शरद पवार ‘पीएम मोदी लोगो के दिलो से उतरते जा रहे है, विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर दिए गये बयानो से पीएम मोदी की छवि को ख़राब किया’

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा…

10 hours ago

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बोले पीएम मोदी ‘जो लोग भ्रष्टाचार रोकने आये थे, वही आज हज़ारो करोड़ के घोटालो में जेल जा रहे है’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

10 hours ago