UP

खेत में काम कर रहा था परिवार, तभी सांड ने कर दिया हमला, एक की मौत, दो घायल

तारिक़ खान

डेस्क: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में खेत में काम कर रहे किसानों पर सांड के हमले में एक किसान की मौत हो गई है जबकि दो महिलाएं घायल हैं। मृतक के परिजनों ने घटना में 58 वर्षीय सतीश सैनी की मौत की पुष्टि की है।

वहीं मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस के मुताबिक़, ‘सिखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दो महिलाएं घायल हैं। मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है।’ मुज़फ़्फ़रनगर के एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने कहा, “मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है। ये घटना एक हादसा थी और इसमें कोई एफ़आईआर दर्ज नहीं हुई है।”

मृतक के भाई सत्यवीर ने बताया है कि उनके परिवार के लोग गन्ने की छिलाई करने के लिए खेत में गए थे, इसी दौरान अचानक आवारा सांड ने हमला किया। सत्यवीर के मुताबिक़, उनके भाई की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि परिवार की दो महिलाएं इस हमले में घायल हैं जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सत्यवीर के मुताबिक़, उनकी पत्नी का हाथ टूट गया है जबकि भाभी की पसली टूट गई है।

परिजनों के मुताबिक़, “परिवार के लोग खेत में गन्ने की छिलाई कर रहे थे, इस दौरान अचानक सांड ने हमला किया। सांड ने महिलाओं पर हमला किया था, मेरे भाई ने पत्नी और भाभी को बचाने की कोशिश की इस दौरान सांड ने उन्हें मारना शुरू कर दिया और जब तक उनका दम नहीं निकल गया उन्हें नहीं छोड़ा।” बताते चले उत्तर प्रदेश में आवारा सांडों की वजह से सड़कों पर हादसों की ख़बरें आती रहती हैं। कई जगहों से सांड के हमलों में लोगों के मारे जाने की रिपोर्टें भी आई हैं।

Banarasi

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

17 hours ago