Others States

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात को अड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, चले कथित रूप से पत्थर, 11 के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज

तारिक़ खान

डेस्क: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के कार्यक्रम में बाधा डालने के आरोप में 11 भाजपा कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज़ की गई है। इस दौरान पथराव होने की भी ख़बर आई है। एफ़आईआर में कहा गया है कि कुछ लोग कार्यक्रम में बाधा डालने के लिए भीड़ को उकसा रहे थे।

वहीं, स्थानीय विधायक का कहना है कि कुछ कार्यकर्ता मंत्री से मिलने आए थे लेकिन उन्हें कुछ लोगों ने बाहर ही रोक दिया। एफ़आईआर के मुताबिक, ‘इस दौरान मंच के पीछे से पत्थर फेंके गए, केंद्रीय मंत्री ने मंच से भीड़ को समझाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की गई और सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की ओर बढ़ गए।’ एफ़आईआर में सभी ग्यारह अभियुक्तों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 332, 353 और 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मेंद्र सिंह यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि ‘एफ़आईआर में नामजद अभियुक्तों से अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, संदिग्धों से पूछताछ हुई है।’ हालांकि, इस बीच स्थानीय भाजपा विधायक ने कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किए जाने का विरोध किया है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘भाजपा विधायक और उनके समर्थक पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। हम अपनी जांच कर रहे हैं।’

पुलिस एफ़आईआर में दर्ज नामजद अभियुक्तों पर केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में पथराव करने के भी आरोप लगाए गए हैं। इस सवाल पर एसपी यादव कहते हैं, ‘यह पूरी तरह से पथराव नहीं था लेकिन पत्थर फेंके गए थे। शेरगढ़ से भाजपा विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने बीबीसी से कहा, “मुक़दमा देर रात दर्ज किया है और ग्यारह बजे गिरफ्तारी करने के लिए घरों पर दबिश दी गई। एफ़आईआर में नामजद सभी हमारे भाजपा कार्यकर्ता हैं, मंडल अध्यक्ष और पूर्व मंडल अध्यक्ष भी हैं।’

विधायक राठौड़ ने कहा है, ‘जब हमारे मंडल अध्यक्ष को पता लगा कि हमारे मंत्री आ रहे हैं तो वह सभी मिलने आ गए। लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने और पुलिस ने उनको अंदर कार्यक्रम में नहीं आने दिया। मंत्री से मिलने की कहने पर भी किसी ने नहीं मिलाया और न मंत्री मिले। उन्होंने विरोध किया तो लोकतंत्र में विरोध करने की स्वतंत्रता सभी को है। यह झूठा मुक़दमा दर्ज कर किया है, इसके ख़िलाफ़ आज हमने एफ़आईआर के विरोध में धरना दिया है। हम सरकार से बात करेंगे।’

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

5 hours ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

5 hours ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

6 hours ago

“अर्ल ग्रे टी” का करे सेवन, मिलेंगे ये 5 फायदे

शिखा प्रियदर्शिनी डेस्क: आजकल गर्मी के कारण जीना बेहाल हो गया है। भीषण गर्मी की…

6 hours ago