Politics

नितिन गडकरी के जवाब पर बोले संजय राऊत ‘किसानो को खुलेआम देश द्रोही करार दिया जा रहा है. नितिन गडकरी किसानों की वास्तविक स्थिति पर आत्मचिंतन करेंगे’

मो0 कुमेल

डेस्क: कांग्रेस के एक वीडियो पोस्ट और नितिन गडकरी की तरफ से उस पर जवाब आने के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि किसानो को खुलेआम देश द्रोही करार दिया जा रहा है। नितिन गडकरी किसानों की वास्तविक स्थिति पर आत्मचिंतन करेंगे।

संजय राउत ने कहा, ‘इस देश के किसानों की हालत खस्ता है। किसानों को खुलेआम देशद्रोही ठहराया जा रहा है। उनकी एमएसपी और मुआवजे की मांग में ग़लत क्या है। मुझे विश्वास है कि नितिन गडगरी किसानों की वास्तविक स्थिति पर आत्मचिंतन करेंगे।’ न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश को इस वीडियो को लेकर एक क़ानूनी नोटिस भेजा है।

साथ ही यह भी कहा गया है कि गडकरी के ख़िलाफ़ भ्रम फ़ैलाने के इरादे से एक वीडियो शेयर किया गया है। यह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एकजुटता में दरार पैदा करने की नाकाम कोशिश है। कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी का कहना है- आज किसान को फसल का दाम नहीं मिल रहा है।’

हालांकि इसके जवाब में नितिन गडकरी के दफ़्तर के एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया गया जिसमें कांग्रेस के वीडियो को फर्जी बताते हुए एक वीडियो शेयर करते हुए उसे वास्तविक वीडियो बताया गया है। साथ ही पोस्ट में लिखा गया है, ‘श्री नितिन गडकरी जी के नाम पर कांग्रेस का झूठ।’

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

10 hours ago