National

जमुई में प्रधानमंत्री की रैली को लेकर तेजस्वी यादव ने कसा तंज़, कहा ‘परिवारवाद की निंदा करने वाले प्रधानमंत्री पहली सभा जिसके लिए कर रहे वह वंशवाद का ही नतीजा है’

सारा अंसारी

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अप्रैल को बिहार के जमुई में रैली करने वाले हैं। इस सीट से एनडीए के सदस्य दल लोजपा से अरुण भारती उम्मीदवार है। अरुण भारती चिराग पासवान के बहनोई हैं। अब इसको मुद्दा बनाते हुवे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं लेकिन खुद बिहार में जिसके प्रचार से वो कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं वो भी परिवारवाद वाले उम्मीदवार हैं।

गौरतलब हो कि इस सीट पर चिराग पासवान चुनाव लड़ते थे लेकिन पिता रामविलास पासवान की मौत के बाद उन्होंने अपनी सीट बदल ली और अब वो हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए में सीटों का जो बंटवारा हुआ है उसके हिसाब से पांच सीटों पर लोजपा, 16 सीट पर जेडीयू और 17 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट दी गई है।

पीएम मोदी की रैली पर तंज़ कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा ‘पीएम मोदी अपने चुनाव प्रचार में हमेशा वंशवाद, परिवारवाद की राजनीति की बात करते हैं उसकी निंदा करते हैं। लेकिन, बिहार में अपने पहले ही अभियान में वो उस उम्मीदवार के लिए रैली करेंगे जो खुद एक वंशवाद वाले नेता हैं। ये दिखाता है कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है।’

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

7 hours ago