पांच राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, 7, 17, 23 और 30 नवंबर को 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
तारिक़ आज़मी
डेस्क: चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने 5 राज्यों के तारीखों का ऐलान किया। मिजोरम 7 नवंबर को 1 फेज में वोटिंग होगी। छत्तीसगढ़ 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो फेज में वोटिंग होगी।
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक फेज में वोटिंग होगी। राजस्थान 23 नवंबर 1 फेज में वोटिंग होगी। तेलंगाना में 30 नवंबर को 1 फेज में वोटिंग होगी। 03 दिसंबर को सभी 5 राज्यों के चुनावी रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
SCHEDULE OF #Mizoram Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI #AssemblyElections2023 #MCC #ElectionSchedule pic.twitter.com/eErJOybFja
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023
मिजोरम- 7 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट
SCHEDULE OF #Chhattishgarh Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI #AssemblyElections2023 #MCC #ElectionSchedule pic.twitter.com/GhDoBGcWmO
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023
छत्तीसगढ़- 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को रिजल्ट
SCHEDULE OF #MadhyaPradesh Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI #AssemblyElections2023 #MCC #ElectionSchedule pic.twitter.com/u1Xnl4S8Nv
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023
मध्य प्रदेश- 17 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट
SCHEDULE OF #Rajasthan Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI #AssemblyElections2023 #MCC #ElectionSchedule pic.twitter.com/ltCJxBme1D
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023
राजस्थान- 23 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट
SCHEDULE OF #Telangana Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI #AssemblyElections2023 #MCC #ElectionSchedule pic.twitter.com/mocjNdWxjY
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023
तेलंगाना- 30 नवंबर को वोटिंग और 3 दिसंबर को रिजल्ट
इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने दिल्ली आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में तारीखों का ऐलान किया है। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सहित चुनाव आयोग के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह चुनाव सेमीफाइनल माना जा रहा है। क्योंकि दो राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। 1 राज्य में बीजेपी और 1 राज्य में टीआरएस की सरकार है। ऐसे में जो भी पार्टी बढ़त बनाएगी, उसे 2024 में भी फायदा मिलेगा।
मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं, जिसका कार्यकाल जनवरी 2024 में समाप्त हो रहा है। इसी तरह से 200 सीटों वाली राजस्थान, 119 सीटों वाले तेलंगाना, 90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ का कार्यकाल भी जनवरी में खत्म हो रहा है। जबकि 40 सदस्यों वाले मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इसी साल दिसंबर में खत्म हो जाएगा। चुनाव आयोग ने पिछले दो महीनों के दौरान इन राज्यों का दौरा किया है और चुनावी तैयारियां पुख्ता करने के बाद तारीखों का ऐलान किया है।
पांच राज्यों के राजनैतिक समीकरण को देखें तो राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। मध्य प्रदेश में भी यही स्थिति है। छत्तीसगढ़ में भी बाजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है। तेलंगाना में टीआरएस के साथ बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। जबकि मिजोरम में कांग्रेस का मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट से होना है।