Categories: Crime

विनियमितिकरण के मार्ग पर संघर्षरत उत्तर प्रदेश अनुदानित महाविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ

हरी शंकर सोनी
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 331 अनुदानित महाविद्यालयो के अनुमोदित शिक्षिको के विनियमितिकरण के निमित्त आज प्रदेश अध्यक्ष डां.के.यस.पाठक द्वारा मा.मुख्यमंत्री योगी जी के सबसे करीबी मा.विधायक डुमरियागंज एवं प्रदेश प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह से लखनऊ मे किया मुलाकात ।

इस अवसर पर मा.विधायक जी को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सम्पूर्ण तथ्यो से अवगत कराते हुए निवेदन किया गया कि हम शिक्षिको की मा.मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करवायी जाय। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अवत कराये गये सभी तथ्यो पर विधायक जी द्वारा सहमति व्यक्त की गयी.और यह आश्वासन दिया गया कि मैं व्यक्तिगत रुप से सभी तथ्य मा.मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखूंगा। और इस आशय के साथ यह भी आश्वस्त किया गया कि हम शीघ्र ही मुख्यमंत्री जी से मुलाकात भी करवायेगें । मा.विधायक जी द्वारा एक सप्ताह बाद प्रदेश अध्यक्ष पाठक जी को बात करने के लिए कहा है। लखनऊ में मा.विधायक जी से हुई मुलाकात के अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डां.पुष्पलता तिवारी कानपुर, प्रदेश महामंत्री डां.यस.के.शुक्ला लखनऊ,डां.विजय कुमार तिवारी एवं डां.आर.पी.मिश्रा सुल्तानपुर उपस्थित रहे

pnn24.in

Recent Posts

उन्नाव: प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के घर वालो ने किया प्रेमी की कुल्हाड़ी से पीर पीट कर हत्या

मो0 कुमेल डेस्क: उन्नाव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की धारदार हथियार से…

23 hours ago

बोले आरजेडी नेता मनोज झा ‘भाजपा और आरएसएस के बीच पोजीशन की लड़ाई चल रही’

मो0 कुमेल डेस्क: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता मनोज झा ने शनिवार को कहा,…

2 days ago