Categories: Politics

बीजेपी सिर्फ स्वर्ण विरोधी अभियान पर लगी हुई हैं – राष्ट्रीय ब्राहमण युवजन सभा

प्रदीप दुबे विक्की

भदोही. राष्ट्रीय ब्राह्मण यूवजन सभा की बैठक आज रविवार 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक समाप्त हुआ बैठक में विशेष उपस्थिति प्रदेश सचिव कमल तिवारी और प्रदेश महामंत्री विकास दुबे जी थे बैठक की शुरुआत पंडित रत्नेश तिवारी जिला विधिक सलाहकार द्वारा निर्देशित किया गया जिसमें उन्होंने बीजेपी की कठोर से कठोर जातिवादी मानसिकता फैला कर फुट डाल कर राजनीति करने के मुद्दों को समाज के बीच बताया और साथ ही यह भी बताया कि बीजेपी सिर्फ स्वर्ण विरोधी अभियान पर लगी हुई हैं अगर इसकी रोकथाम समय रहते न कि गई तो आने वाले पांच साल में भारत स्वर्ण मुक्त हो जाएगा

कहा कि आने वाले चुनाव में बीजेपी को राजनीतिक तौर से कमजोर करने पर जोर दिया गया और भाजपा के आरक्षण समिति के 52% आरक्षण व्यवस्था पर भी उंगली उठाई इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए अंतर राष्ट्रीय ब्राह्मण संस्था के प्रदेश अध्यक्ष आनंद दुबे जी ने भी बताया की जिस तरह बीजेपी की इस अपवाद भरी मानसिकता को हम अपनो के बीच पनपने दे रहे हैं यह आने वाले समय में हमें ही ख़तम कर देंगी

इसी बीच बैठक में मौजूद विकास तिवारी जिला संयोजक जी ने sc , st के बारे में खुल कर विरोध जताया औ कहां की जिस तरह स्त्ता शाशन में लोभ पाकर लोग ब्राह्मण मद से चूर हो रहे हैं उसी तरह वो जल्द ही अपना नाम अल्पसंख्यक के पेज पर डलवाना चाहते हैं अगर यह ब्रह्मण समाज जाग्रत नहीं हुआ तो धीरे धीरे यह ब्रह्मण जाती विलुप्त हो जाएगी और संगठन की कार्यवाही को बढ़ाते हुए पंडित ऋषि शुक्ला जी जिला सलाहकार हैं उन्होंने सभी ब्रह्मण भाइयों को एकजुट होने की अचूक बाते बताई जिसमें ब्राह्मणों का सम्मान करना ब्राह्मण भाइयों के साथ उचित व्यवहार रखना आपसी मेल भव बोलचाल करना इन बातो को एक समझाया। इसी बीच जिलाध्यक्ष के द्वारा किए जा रहे सभी सफल कार्यक्रमों की भरपूर प्रशंशा की और आश्वासन दिया कि ब्रह्मण समाज के हित में कार्य करते रहेंगे राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा हर चुनौती स्वीकार करने में सक्षम हैं जिसको आगामी लोकसभा चुनाव में दिखाया जाएगा

बैठक का समापन नियुक्ति और ब्रह्मण गौरव पत्र देकर सम्मानित किया ब्रह्मण समाज के पदाधकारियों को तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को तन मन से जुड़कर कार्य करने में सपथ दिलाया  जिला स्तर की इस महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिला अध्यक्ष पंडित अम्बरीष तिवारी जी ने ग्राम सभा स्तर के सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस बैठक में सैकड़ों पदाधिकारी सहित सदस्य तक मौजूद रहे जिसमें औराई विधान से सूरज मिश्रा, जयप्रकाश शुक्ला , अखिलेश दुबे, दुर्गेश तिवारी , सुंदरम दुबे सहित जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता उपसथित रहें

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

21 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

21 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

21 hours ago