Categories: UP

पलिया – DM के आदेशों की उड़ा रहा बजाज हिदुस्तान मिल उपहास,ट्रैक्टर में जोड़कर चलाई जा रही 2 ट्रालियां, जिम्मेदार मौन

फारुख हुसैन

पलिया कला खीरी= गन्ने का सीजन शुरू होते ही लगातार हो रहे हादसों और जाम की स्थिति को देखते हुए शासन के आदेश के चलते यूपी के सभी जिलों सहित लखीमपुर खीरी में भी जिलाधिकारी को सख्त आदेश दिया गया था कि सभी चीनी मिलों में ट्रैक्टर से दो और तीन ट्रालियां जोड़कर गन्ना लाने वालों का गन्ना न लिया जाये और यही नहीं ओवर लोड वाहनों पर भी अकुंश लगाने की बात कही गयी थी और ऐसा न करने वालों पर जुर्माना भी वसूलने का आदेश दिया गया था।

जिसके बाद लखीमपुर खीरी जिले के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सभी चीनी मिलों को सख्त आदेश दे दिया था कि ट्रैक्टर में दो से तीन ट्रालियां जोड़कर लाने वाले किसानों का गन्ना न खरीदा जाये और ऐसा न करने वालों पर दस हजार रूपये का जुर्माना वसुलने का आदेश दिया था ।लेकिन जिले के तहसील पलिया में पलिया की बजाज हिदुस्तान चीनी मिल में खुलेआम जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर उनके अदेशों का साफ तौर से मखौल उड़ाया जा रहा है।

बता दें इस वक्त पलिया नगर में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते धड़ल्ले से नगर के मुख्य मार्गों पर ट्रैक्टर में गन्ने से भरी दो ट्रालियां और ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक दौड़ते दिखाई दे रहे है जिससे जाम की स्थिति तो बनती दिखाई दे रही है लेकिन दुर्घटनाओं का सिलसिला भी लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहें हैं ।जिससे अभी तक ऐसे वाहन चालकों पर अकुंश लगता दिखाई नहीं दे रहा है ।वहीं गर बजाज चिनी मिल के जिम्मेदारों की बात करें तो उन पर भी जिलाधिकारी के आदेशो का कोई फर्क नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है जिससे कहीं न कहीं शासन का उपहास उड़ता दिखाई दे रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

15 hours ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

15 hours ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

15 hours ago

“अर्ल ग्रे टी” का करे सेवन, मिलेंगे ये 5 फायदे

शिखा प्रियदर्शिनी डेस्क: आजकल गर्मी के कारण जीना बेहाल हो गया है। भीषण गर्मी की…

16 hours ago