Bihar

इंसानियत की भी काँप गई रूह इस ज़ालिम कोचिंग टीचर द्वारा मासूम बच्चे की देख कर पिटाई, देखे ज़ालिम शिक्षक के ज़ुल्म का वायरल वीडियो, मुकदमा हुआ दर्ज

गोपाल जी

पटना। शिक्षक समाज को रास्ता दिखाने वाला होता है। समाज के निर्माता के तौर पर शिक्षक को देखा जाता है। मगर शिक्षा जगत में भी कुछ ऐसे लोग है जिनको देख कर बड़े से बड़ा ज़ालिम भी शर्म से पानी पानी हो जाए। ऐसे ही एक ज़ालिम कोचिंग टीचर के ज़ुल्म-ओ-सितम का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देख कर इंसान तो इंसान शैतान की भी रूह काँप जाए। ज़ालिम कोचिंग टीचर ने एक मासूम बच्चे को इतना मारा की वह मासूम बेहोश हो गया।

ये इंसानियत की रूह को झकझोर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सुशासन बाबु नितीश कुमार के राज्य बिहार के पटना का है। जहां एक कोचिंग चलाने वाले टीचर ने पांच साल के बच्चे की इतनी बुरी तरह से पिटाई कर डाली कि वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला संज्ञान में लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। सम्बन्धित कोचिंग का नाम जया कोचिंग क्लास बताया जा रहा है।

मिल रही जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के जया कोचिंग क्लास में टीचर एक मासूम बच्चे को पहले एक डंडे से बेरहमी के साथ पीटता तब तक पीटता है जब तक लकड़ी टूट नही जाती है। लकड़ी के टूटने के बाद भी ज़ालिम टीचर का गुस्सा शांत नहीं होता आर वह उस मासूम बच्चे के मुंह पर चांटे और घूंसे बजाते हुए बाल खींचने लगता है। इस दौरान बच्चा दर्द से रोता-रोता ही जमीन पर गिरकर बेहोश हो जाता है।

कोचिंग में बेहोश होने के बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं जिस शिक्षक ने बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई की है, उसकी पहचान छोटू के रूप में की गई है। कोचिंग संचालक का कहना है कि छोटू को बीपी हाई की परेशानी है, इस वजह से उसे बच्चे पर काफी ज्यादा गुस्सा आ गया। दूसरी ओर, मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार ज़ालिम शिक्षक छोटू फरार है और पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया है। उधर दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियो पर यूज़र्स इस ज़ुल्म की इन्तहा करने वाले शिक्षक पर जमकर अपने गुस्से का इज़हार कर रहे है। लोग शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

14 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

14 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

14 hours ago