Politics

डॉ0 रवि त्रिवेदी ने लगाया अपने घर के बाहर बैनर और लिखा ‘यह घर राहुल गाँधी का है’, बोले हमारा सौभाग्य होगा कि राहुल गाँधी तुगलक रोड का बंगला छोड़ हमारे घर आकर रहे

फारूख हुसैन

लखीमपुर (खीरी): राहुल गांधी को सरकारी बंगला छोड़ने का नोटिस दिया गया है। संसद सदस्यता जाने के बाद लोकसभा की हाउस कमेटी ने नोटिस जारी किया है। राहुल गांधी 12 तुगलक रोड पर स्थित सरकारी बंगले में रह रहे हैं। राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक अपना सरकारी आवास खाली करना होगा। नोटिस के मुताबिक डिसक्वालिफिकेशन के 1 महीने के अंदर राहुल गांधी को अपना सरकारी आवास खाली करना होगा।

वही राहुल गांधी के बंगला खाली करने के नोटिस के बाद अब राहुल गांधी के समर्थकों ने नई मुहिम छेड़ दी है  जिसमें वह अपने घर को राहुल गांधी का ही घर बता रहे हैं और कह रहे हैं कि राहुल उनके साथ आ कर रहे और इसी कड़ी में लखीमपुर खीरी का एक परिवार भी जुड़ गया है जिन्होंने अपने घर के बाहर एक बड़ा बैनर लगाया है जिसमें राहुल गांधी की फोटो के साथ लिखा हुआ है कि यह घर राहुल गांधी का है।

एआईसीसी के सदस्य डॉ0 रवि त्रिवेदी ने अपने घर के बाहर एक पोस्टर को लगाया है। उनका कहना है कि राहुल गांधी के लिए वह अपना सब कुछ न्योछावर कर सकते हैं और उनका भाग्य होगा अगर राहुल गांधी उनके घर पर रहें। डॉ0 रवि त्रिवेदी के पिता का भी यह कहना था कि वह लोग आज जो भी है, गांधी परिवार की वजह से ही है, उनके पिता भी कांग्रेस में थे वह भी कांग्रेस से जुड़े रहे और उनके बेटे भी कांग्रेस से जुड़े। वह चाहते हैं कि राहुल उनके घर में आ कर रहे, जिसके बदले में उन्हें कुछ भी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हम लोग गांव में रहने के लिए चले जाएंगे।

pnn24.in

Recent Posts

‘राशन लोगे सरकार से और वोट दोगे किसी और को’ यह कह कर चौकीदार को दो होम गार्डो ने बुरी तरह पीटा

एच0 भाटिया बरेली: बरेली में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहा वर्दी में…

1 day ago

वर्दी वाली मैडम को मंच पर चढ़ कर सिंगर को चूमना पड़ा महंगा, वीडियो हुआ वायरल तो हुई सस्पेंड

तारिक़ खान डेस्क: वर्दी में एक महिला पुलिस कर्मी को मशहूर सिंगार जुबीन गर्ग को…

1 day ago

क्या दूध पीकर घर से बाहर निकलना चाहिए या नही…?

आफताब फारुकी डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ और अशुभ कार्य को लेकर बहुत अधिक मान्यता…

1 day ago