Categories: UP

उत्तराखंड: धारचूला में व्यापारियों के एक संगठन ने मुस्लिमो के स्वामित्व वाली दुकानों का अपने संगठन में किया गया पंजीयन किया रद्द

आदिल अहमद

डेस्क: उत्तराखंड के धारचूला शहर में व्यापारियों के एक संगठन ने 91 दुकानों का पंजीयन रद्द कर दिया है जो ज्यादातर मुसलमानों द्वारा चलाई जाती थीं, क्योंकि कथित तौर पर शहर में एक नाई की दुकान पर काम करने वाला मुस्लिम युवक दो नाबालिग हिंदू लड़कियों के साथ भाग गया। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों से घरों और दुकानों को ‘बाहरी’ लोगों को किराए पर न देने के लिए कहा गया है, जिससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है।

द टेलीग्राफ के अनुसार, धारचूला व्यापार मंडल के महासचिव महेश गबरयाल ने कहा, ‘स्थानीय प्रशासन से परामर्श के बाद 91 दुकानों के पंजीकरण रद्द कर दिए गए हैं और उनके मालिकों को इलाका छोड़ने के लिए कहा गया है। उनमें से कई हमारी बेटियों को बहका रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बरेली का एक नाई पिछले महीने दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले गया। इसके बाद हमने ऐसे 91 दुकानदारों की पहचान की जो यहां अवैध रूप से कारोबार कर रहे थे। उन्होंने व्यापार मंडल के साथ पंजीकरण नहीं कराया, जो कि उत्तराखंड में अनिवार्य है।’

द हिंदू के मुताबिक, जिन 91 दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है उनमें से करीब 85 मुस्लिम हैं। हालांकि, द टेलीग्राफ का कहना है कि ये सभी दुकानें मुसलमानों की हैं। गबरयाल ने कहा कि एसोसिएशन ने 2000 से पहले दूसरे राज्यों से यहां आए सभी व्यापारियों का पंजीकरण रद्द करने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘अब तक शहर के कुल 175 व्यवसायियों की पहचान की गई है। ये सभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अगर हम बाहरी लोगों को यहां से हटा देंगे तो स्थानीय युवा व्यवसाय शुरू करने और आजीविका कमाने में सक्षम होंगे।’

डेक्कन हेराल्ड के अनुसार, लड़कियों को शहर छोड़ने के लिए फुसलाने में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। धारचूला के थाना प्रभारी परवेज अली ने बताया कि फरवरी में बरेली के दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया था और उन पर आईपीसी की धारा 363 (अपहरण), 376 (यौन उत्पीड़न), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग) और पॉक्सो अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए थे। द टेलीग्राफ के अनुसार, धारचूला के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट मंजीत सिंह ने कहा, ‘हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। दुकानदारों ने कुछ मुद्दे उठाए हैं और हम जल्द ही उनके संघ के नेताओं के साथ उन पर चर्चा करेंगे।’

जिला प्रशासन ने कहा है कि बहिष्कार का आह्वान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और उत्पीड़न की शिकायत करने वाले दुकानदारों को सुरक्षा दी जा रही है। डेक्कन हेराल्ड के अनुसार, पिथौरागढ़ की जिला मजिस्ट्रेट रीना जोशी ने कहा, ‘हमने उन तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिन्होंने दुकान मालिकों को अपनी दुकानें बंद करने के लिए मजबूर किया। किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। शहर में व्यापार करने वाले बाहर के व्यापारियों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।’

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

धर्मेन्द्र ने ही किया था अपनी माँ यशोदा और दिव्यांग भाई का बेरहमी से क़त्ल, घटना को लुट की शक्ल देने से रहा नाकाम और ऐसे आया पुलिस के घेरे में

सरताज खान गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में…

6 hours ago

रफाह हमले को देखते हुवे अमेरिका ने रोका इसराइल को जाने वाली बमो की खेप

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका का कहना है कि रफ़ाह हमले को देखते हुए उसने इसराइल…

7 hours ago

कर्णाटक पुलिस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को समन भेज कहा ‘7 दिन के अन्दर हो पेश’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के…

7 hours ago