भाजपा सांसद सतीश गौतम का एएमयु पर विवादित बयान, बोले ‘यूनिवर्सिटी पाकिस्तान में नहीं है जो वहाँ होली नहीं मनाया जायेगा? समारोह रोकने के लिए कोई मारपीट करेगा तो उसे “ऊपर” पंहुचा दिया जाएगा’

ईदुल अमीन

डेस्क: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने को लेकर हाल ही में विवाद हुआ था। यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने कैंपस में ‘विशेष’ होली मिलन समारोह के आयोजन की अनुमति मांगी थी, जिससे यूनिवर्सिटी ने इनकार कर दिया था। इसको लेकर सियासत गर्म हो गई है। सियासी बयानबाजी छात्रो से ऊपर उठ कर अब सियासी गलियारों तक पहुच गई है।

BJP MP Satish Gautam’s controversial statement on AMU, said ‘Is the university not in Pakistan that Holi will not be celebrated there? If someone fights to stop the celebration, he will be sent “up”‘

बताते चले कि एएमयु में मास्टर्स कर रहे हिंदू छात्रों ने 25 फरवरी को यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को एक लेटर लिखा था। लेटर में 9 मार्च को एएमयु के एनआरसीसी क्लब में होली मिलन समारोह का आयोजन करने की अनुमति मांगी गई थी। इसको लेकर वाइस चांसलर ने प्रोफेसर और डीन की मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग में होली मिलन समारोह के आयोजन के बारे में चर्चा होने के बाद फैसला लिया गया कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इससे पहले करणी सेना के सदस्यों ने एएमयु के अधिकारियों पर परिसर में हिंदू विद्यार्थियों को होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार करने का आरोप लगाया था। करणी सेना के सदस्यों ने होली मिलन समारोह के लिए 5 मार्च को यूनिवर्सिटी से अनुरोध किया था। संगठन के सदस्यों ने जिला कलेक्ट्रेट तक मार्च किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) नगर अमित कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में इस मामले में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप का अनुरोध किया गया था।

इसी क्रम में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली मनाने को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम ने विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि यूनिवर्सिटी ‘पाकिस्तान में थोड़ी है, जो वहां होली नहीं मनाई जाएगी’। लेकिन फिर उन्होंने ये तक कह दिया कि समारोह रोकने के लिए कोई मारपीट करेगा तो उसे ‘ऊपर’ पहुंचा दिया जाएगा। आज तक ने अपनी खबर में अलीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम का बयान लिखा है। जिसमे सतीश गौतम ने कहा है कि ‘देखिए यूनिवर्सिटी के अंदर होली मिलन समारोह मनाने से किसी को मना नहीं किया गया है… कोई भी मना नहीं कर सकता है।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘कोई भी अगर मना करे तो VC और रजिस्ट्रार से हिंदू छात्रों को वार्ता करनी चाहिए। अगर उसमें दिक्कत आती है तो मुझसे बात करें। कोई भी किसी त्यौहार को लेकर किसी की मनाही नहीं है। परमिशन की आवश्यकता नहीं… जो मारपीट करेगा उसको ऊपर पहुंचा देंगे। जब ईद मनाई जा सकती है, तो वहां पर होली भी मनाई जाएगी। किसी को कोई मना नहीं कर सकता।’

सतीश ने आगे कहा कि ‘बाहर से कौन छात्र क्या बोल रहा है, उसे तो नहीं रोका जा सकता है। यूनिवर्सिटी का कोई भी अधिकारी अगर कुछ बोल रहा है तो सूचना दीजिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘होली मनेगी… यूनिवर्सिटी पाकिस्तान के अंदर है क्या? ऐसा नहीं…. ऐसा नहीं जब वहां पर ईद मनाते हैं तो सब कुछ मनाया जा सकता है। होली मनेगी…’ बीजेपी सांसद ने कहा कि हिंदू छात्र रजिस्ट्रार को एक लेटर दें कि उन्हें होली मनानी है। किसी भी तरह की घटना को दोहराया नहीं जाएगा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *