नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने किया फर्जी वोटर लिस्ट मुद्दे पर चर्चा की मांग, बोले भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ‘हार के लिए अब वो वोटर लिस्ट और ईवीएम को मुद्दा बनायेगे’

आदिल अहमद
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फर्जी वोटर लिस्ट मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग की है। सोमवार को संसद में भी राहुल गांधी ने फर्जी वोटर लिस्ट मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी। अब उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट लिख कर सदन में फर्जी वोटर लिस्ट पर चर्चा की मांग को दोहराया है, वही भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा है कि वह हार के लिए वोटर लिस्ट और ईवीएम को मुद्दा बना रहे है।

उन्होंने आगे लिखा कि ‘अब वोटर लिस्ट में डुप्लिकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं, जिससे और भी नए और गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा है कि लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह चर्चा बहुत ज़रूरी है। इस सम्बन्ध में भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा है कि राहुल गाँधी अपनी हार के लिए वोटर लिस्ट और ईवीएम को मुद्दा बना रहे है।
बीजेपी सांसद और यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने फर्जी वोटर लिस्ट मुद्दे पर बात करते हुए कहा, ‘वो महाराष्ट्र हार गए, वो हरियाणा हार गए और वो उत्तर प्रदेश के उप-चुनाव भी हार गए। अब उनको ये भी पता है कि अपने कृत्यों के कारण, वो बंगाल भी हार जाएंगे। अब उन्हें किसी ना किसी का साथ चाहिए। ये उनकी बंगाल के हार के पहले की वेदना है। उन्होंने काम नहीं किया है और अब वो वोटर लिस्ट और ईवीएम को मुद्दा बनाएंगे।’










