संघ पर लेकर दिए गए अपने बयान पर बोले महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ‘मैं बयान पर कायम हु और उसको वापस नही लूँगा’, भाजपा ने कहा ‘तुषार गाँधी प्रोपेगंडा फैला रहे है’

तारिक खान
डेस्क: इसी हफ़्ते गुरुवार को तुषार गांधी केरल गए हुए थे। जहां उन्होंने आरएसएस को लेकर कहा था कि वो ‘देश की आत्मा के लिए कैंसर’ की तरह है। इस बयान के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग तुषार गांधी का विरोध करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में तुषार गांधी कहते हैं, ‘मैं अपना बयान वापस नहीं लूंगा।’

इस मामले में अब बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेता वी मुरलीधरन ने कहा है कि तुषार गांधी ‘प्रोपेगैंडा’ फैलाने के लिए केरल आए थे और वो कांग्रेस का टिकट पाने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी नेता वी मुरलीधरन ने कहा, ‘न ही किसी ने उन पर (तुषार गांधी) हमला किया और न ही उनके साथ हाथापाई की गई। वो एक जगह जाते हैं और पूरी तरह से झूठ फैलाने की कोशिश करते हैं, तो स्वाभाविक रूप से वहां पर मौजूद लोगों ने विरोध किया। यह कोई पहले से तय विरोध नहीं था। जो लोग वहां थे उन्हें लगा कि वह जो कह रहे थे वह सच नहीं था।’












