थाने में मारपीट के मामले में भाजपा नेता के शिकायत पर अदालत ने पूर्व थाना प्रभारी उभाव सहित सिपाही को जारी किया नोटिस

उमेश गुप्ता
नगरा (बलिया): नगरा थाने के तत्कालीन थानाप्रभारी सहित तीन पर अदालत में अपराधिक मुकदमा में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया है। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस विभाग को हुई हड़कंप मच गया है। मामले में नोटिस जारी होने के बाद प्रतिवादी पुलिस कर्मियों में हडकंप मचा हुआ है।

इस वाद में में 17 सितंबर 24 को जिला जज कोर्ट से अदालत हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया था। जिसमें सात माह में पांच आरोपी तो कोर्ट हाजिर हुए मगर थाना प्रभारी अतुल कुमार मिश्रा सहित सिपाही राजकुमार पटेल व दीनानाथ राम अभी तक अदालत हाजिर नहीं हुए हैं। इस पर विशेष न्यायाधीश ने सख्त रुख अपनाते हुए तीनो पर अदालत हाजिर के लिए 2 मई की तारिख मुकर्रर करते हुए नोटिस जारी किया है।











