अमेरिका के लगाये गए टैरिफ पर भारत के वाणिज्य विभाग ने कहा ‘अमेरिकी व्यापार नीति में इस नए घटनाक्रम से बनने वाले अवसरों अध्ययन कर रहे’, कांग्रेस ने कहा ‘सरकार की कमज़ोर और कायराना प्रतिक्रिया है ये’

आदिल अहमद
डेस्क: अमेरिका की ओर से भारत पर टैरिफ़ लगाए जाने के फ़ैसले पर भारत सरकार की ओर से जो जवाब जारी किया गया है, इस जवाब में वाणिज्य विभाग ने कहा अहि कि अमेरिकी व्यापार नीति में इस नए घटनाक्रम से बनने वाले अवसरों का अध्ययन किया जा रहा है। भारत सरकार के जानिब से जारी किये गए बयान की तीखी आलोचना कांग्रेस ने करते हुवे इसको कमज़ोर और कायराना प्रतिक्रिया कहा है।

बताते चले कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर टैरिफ़ की घोषणा की गई है। इस पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें कहा गया, ‘वाणिज्य विभाग अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से की गई घोषणाओं की सावधानी से जांच कर रहा है। विकसित भारत के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, विभाग भारतीय उद्योग और निर्यातकों सहित सभी हितधारकों के साथ मिलकर टैरिफ़ पर उनके आकलन का फीडबैक ले रहा है। वाणिज्य विभाग अमेरिकी व्यापार नीति में इस नए घटनाक्रम से बनने वाले अवसरों का भी अध्ययन कर रहा है।’










