वाराणसी: ‘बेनिया शापिंग काम्प्लेक्स’ की सभी दुकानों को किराया न जमा करने पर किया नगर निगम ने सील, बोले दुकानदार ‘नगर निगम ने बढाया मनमाना किराया’

ए0 जावेद
डेस्क: वाराणसी नगर निगम ने आज दुकानों का किराया जमा न करने पर तीस दुकानों को सील कर लिया है। नगर निगम वाराणसी द्वारा यह बड़ी कार्यवाही आज बेनियाबाग क्षेत्र स्थित नगर निगम की ‘बेनिया शापिंग काम्पलेक्स’ में हुई है। नगर निगम द्वारा सभी 30 दुकानों को सील करते हुये कब्जा प्राप्त कर लिया गया है। वही दुकानदारों का आरोप है कि मनमाने ढंग से नगर निगम ने किराया बढ़ा दिया है`। इस सम्बन्ध में वार्ता करने पर किराया कम करने का वायदा किया गया, मगर किराया कम नही किया गया`।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर व्यक्तिगत रूप से सभी दुकानदारों से मिलकर किराया जमा करने हेतु अनुरोध किया जाता रहा है तथा कई बार किराया जमा करने हेतु नोटिस भी जारी की गयी थी, परन्तु किसी भी दुकानदार के द्वारा अपने दुकान का किराया जमा नही किया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर आज सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के द्वारा ए0सी0पी0 गौरव, अपर नगर मजिस्ट्रैट आनन्द मोहन उपाध्याय व भारी पुलिस बल के साथ आज ‘बेनिया शापिंग काम्पलेक्स’ के सभी दुकानों को सील करते हुये कब्जा प्राप्त कर लिया गया।
नगर आयुक्त के द्वारा सभी नगर निगम के आवंटित दुकानदारों से अपील की गयी है कि वे अपने दुकान का किराया नियमित रूप से आनलाईन जमा करें अन्यथा किराया जमा न करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। नगर निगम द्वारा दुकानदारों की सुविधा हेतु सभी दुकानों पर क्यू0आर0 कोड चस्पा कर दिया गया है। वही स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि नगर निगम ने मनमाने ढंग से किराया बढाया है`। पुराने वर्ष से बढे किराये के लिए जब अधिकारियों से वार्ता किया गया तो उन्होंने किराया कम करने का आश्वासन दिया`। इसके बावजूद भी जब क्यूआर कोड स्कैन किया जाता है तो बढे दर का ही किराया दिखाई देता है`। इसी कारण हम इकठ्ठा इतना पैसा कहा से जमा कर पाते`।
दुकानदारो का आरोप है कि बार बार अनुनय विनय के बावजूद भी अधिकारी हमको आश्वासन तो देते है, मगर उसके तहत हमारा किराया कम नहीं किया जा रहा है`। हम हर अधिकारी से गुहार लगा चुके है`। हम आज भी यही कहते रहे कि आप जो वायदा किये है वह दर से किराया ले ले और हम तुरंत किराया देने को तैयार है`। फिलहाल नगर निगम ने अपना ताला पूरी मार्किट पर चढ़ा दिया है`। तालाबंदी के बाद दुकानदारों की बेचैनी और मायूसी साफ़ दिखाई दे रही है`।











