बिहार: सारण में कारोबारी और उसके दोस्त की गोली मार कर हत्या, तेजस्वी यादव ने उठाया कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल

अनिल कुमार
पटना: बिहार के सारण में एक बिजनेसमैन और उनके दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना मंगलवार देर शाम घटी जब गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेंद्र कुमार सिंह और उनके दोस्त शंभू नाथ सिंह घर वापस लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक ये घटना रात आठ बजे के आसपास घटी। पुलिस के मुताबिक छपरा टेलीफोन एक्सचेंज के पास पहुंचे दोनों व्यक्तियों पर गोलियां चलाई गईं।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मंगलवार को एक पोस्ट कर कहा, ‘बिहार का अनियंत्रित अपराध, बेलगाम अपराधी और ध्वस्त कानून व्यवस्था गोदी मीडिया के लिए डिबेट का विषय है ही नहीं, क्योंकि अब बिहार में उनके वर्गीय हित साधने वाली बीजेपी-एनडीए की सरकार है।’











