बोले सीएम उमर अब्दुल्लाह ‘जम्मू कश्मीर में सायरन और गोलीबारी की आवाज़े आ रही है’

ईदुल अमीन
डेस्क: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर से फिर एक बार गोलाबारी की ख़बरें सामने आई हैं। श्रीनगर में स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक़, कुपवाड़ा के करनाह और तंगधार, उरी और पुंछ में शाम 7:20 बजे के क़रीब गोलाबारी शुरू हो गई है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, ‘उरी सेक्टर में गोलियों और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।’ इसके अलावा पठानकोट में धमाकों के समाचार आ रहे है।

उन्होंने लिखा, ‘जम्मू और उसके आस-पास के सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया सड़कों पर न निकलें, घर पर रहें या किसी ऐसे नज़दीकी स्थान पर रहें जहाँ आप अगले कुछ घंटों तक आराम से रह सकें।’ साथ ही उन्होंने कहा है कि अफ़वाहों पर ध्यान न दें, बेबुनियाद या असत्यापित कहानियां न फैलाएं। इससे पहले गुरुवार की रात भी पाकिस्तान सीमा से लगने वाले ज़िलों में ब्लैकआउट और गोलाबारी की ख़बरें आई थीं।










