नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुचे पूंछ, पाकिस्तानी गोलीबारी के ज़द में आये परिवारों से मिलकर कहा ‘चिंता न करे, सब कुछ सामान्य हो जायेगा’

आदिल अहमद
डेस्क: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे। राहुल गाँधी पहलगाम हमले के बाद दूसरी बात जम्मू कश्मीर राज्य के दौरे पर है। इस दरमियान राहुल ने पाकिस्तानी गोलीबारी के जद में आये परिवारों से मुलाकात किया और उनको संतावना दिया कि सब कुछ सामान्य हो जायेगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी के पीड़ितों परिवारों से पुंछ में मुलाक़ात की। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद राहुल गांधी का यह दूसरा दौरा है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में कई जगहों पर हमले किए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भी हमला किया। दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष 10 मई की शाम तक चला।










