पीलीभीत के पत्रकार इसरार और उनकी पत्नी ने ज़हर खाकर किया आत्महत्या की कोशिश, लाइव वीडियो पोस्ट कर घोटाले की खबर दिखाने पर झूठे मुक़दमे में फंसाने और प्रताड़ना का लगाया आरोप

तारिक खान
डेस्क: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले में एक पत्रकार और उसकी पत्नी द्वारा ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है। इस घटना ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। कपल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जिसकी वजह से नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल और एसडीएम बीसलपुर नागेंद्र पांडे की मिलीभगत से उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद इसरार और उनकी पत्नी मिराज फरार थे। गुरुवार को दोनों ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की कोशिश की और इसका लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया।
लाइव वीडियो में इसरार अहमद ने सीधे तौर पर एसडीएम नागेंद्र पांडे और नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल को अपनी हालत के लिए ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ मिलकर उन्हें झूठे केस में फंसाया है। घटना के बाद दंपति की हालत बिगड़ गई और उन्हें जहानाबाद थाना क्षेत्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।











