देश के मुसलमानों और महात्मा गाँधी को गाली देने वाला राजेंद्र शर्मा उर्फ़ राजू चढ़ा सुल्तानपुर पुलिस के हत्थे

तारिक खान
डेस्क: देश के मुसलमानों को और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अभद्र टिप्पणी करते हुवे उनको अपशब्द कहने वाले राजेंद्र शर्मा उर्फ़ राजू के खिलाफ सुल्तानपुर में दर्ज ऍफ़आईआर पर कार्यवाही करते हुवे पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। मामला सुल्तानपुर के गोशाईगंज थाना क्षेत्र स्थित इटकौली गाँव का है।

उन्होंने जिला प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि ऐसे लोग समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा आपसी भाई-चारे और मोहब्बत की बात करती है। 2 मिनट 45 सेकेण्ड के वीडियो का अंश में कहा है कि भीम राव अम्बेडकर ने लिखा है अपनी किताब में, किताब खरीद लेना पढ़ लेना। ‘डिवाई डेशन ऑफ इंडिया’ धर्म के नाम पर पाकिस्तान हिंदुस्तान बना है।
इतना कहने के बाद उस व्यक्ति ने गालियां दी। उसने वीडियो में आगे कहा मुसलमान हिंदू के साथ नहीं रह सकते थे, इसके बाद राष्ट्रपिता का नाम लेकर गालियां देते हुए वो कह रहा है कि गांधी ने कहा था जिसको जाना है जाए, जिसको रुकना है रुके। यह कहकर उसने फिर गांधी जी को गालियां दी। उसने आगे कहा शहीद भगत, राजगुरु फांसी पर झूल गए, फिर उसने गांधी जी को गालियां दीं।










