महाराष्ट्र में एमबीबीएस छात्रा से गैंगरेप करने वाले तीनो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे, फिल्म दिखाने के बहाने ड्रिक में नशीला पदार्थ पिला कर गैंगरेप करने का आरोप

मो0 कुमेल
डेस्क: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एमबीबीएस छात्रा से गैंग रेप के तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों की उम्र 20 से 22 साल की है और तीनो ही पीडिता के परिचित युवक है। घटना स्थल वांलेसवाडी स्थित अपार्टमेंट में भी जाकर पुलिस ने छानबीन किया है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य साक्ष्य इकठ्ठा कर रही है।

दर्ज एफआईआर के मुताबिक, घटना बीते रविवार रात 10 बजे से 12 बजे के बीच हुई। एक आरोपी छात्रा को फिल्म देखने जाने के बहाने अपार्टमेंट में ले गया। तीनों आरोपियों ने शराब पी और उसे भी नशीली दवा मिला हुआ ड्रिंक पिलाया। जल्द ही उसे चक्कर आने लगे और तीनों ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। होश में आने के बाद लड़की ने मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सांगली कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 27 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस छात्रा के बयान की पुष्टि कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। आगे की जांच करके जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल किया जायेगा।










