युएन ने कहा ‘अगले 48 घंटो में गज़ा में 14 हज़ार बच्चो की जान जा सकती है’

आदिल अहमद
डेस्क: यूएन के मानवीय मामलों के प्रमुख टॉम फ्लेचर ने कहा कि अगर अगले 48 घंटों में ग़ज़ा में मदद नहीं पहुंची तो वहां 14,000 बच्चों की जान जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘मैं अगले 48 घंटों में जितना हो सके इन 14,000 बच्चों को बचाना चाहता हूं।’

फ्लेचर ने बताया कि सोमवार को ग़ज़ा में मदद के लिए पांच ट्रक पहुंच गए थे, लेकिन उन्होंने इस मदद को ‘समंदर में एक बूंद’ जैसा बताया। इसराइल ने ग़ज़ा में 10 हफ़्ते की मानवीय मदद की नाकाबंदी के बाद सोमवार को वहां ‘ज़रूरी मात्रा में भोजन’ ले जाने की मंज़ूरी दी थी।











