वाराणसी: सदर तहसील के पास संचालित ‘फार्महाउस कैफे’ में पुलिस की छापेमारी, अन्दर प्राइवेट केबिन के नाम पर बेड सहित केबिन देख कर पुलिस भी चौक उठी

शफी उस्मानी
वाराणसी: वाराणसी के सदर तहसील के पास एक भवन की तीसरी मंजिल पर फार्महाउस कैफे नाम से संचालित एक कैफे में जब पुलिस ने छापेमारी किया तो उसके भी होश यहाँ के जुगाड़ देख कर उड़ गए। सड़क तक लगे कैमरे के साथ साथ कई केबिन बने हुवे थे, जिसमे बेड लगा हुआ था,
पुलिस सूत्रों के अनुसार मौके पर कुछ मादक पदार्थ भी बरामद हुवे है। बताया जा रहा है कि कैफे का सञ्चालन डीएलडब्लू (अब बीएलडब्लू) के निवासी अनुराग द्वारा करवाया जाता है। मौके से 6 लड़कियां और 4 लड़के पकड़े गए है।












