जालौन: ऑनलाइन गेमिंग ऐप से ठगी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार

मो0 कुमेल
जालौन: साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच जालौन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठगी गिरोह का भांडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने जालौन कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में छापा मारते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से कई मोबाइल, लैपटॉप, बैंक पासबुक, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह ऑनलाइन सट्टेबाजी और फर्जी ऐप्स के जरिए लोगों को आसान कमाई का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठता था। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य साथियों की तलाश जारी है।










