शातिर बिल्डर शाहिद मौलाना के अवैध निर्माण पर ही नही बल्कि उसके तकब्बुर पर VDA के जोनल अधिकारी ने हमारी खबर का संज्ञान लेकर पीली पट्टी लगाते हुवे साबित किया ‘He is Still Unsold’

तारिक आज़मी
वाराणसी: भले ही वाराणसी विकास प्राधिकरण के अवैध निर्माण में भूमिका पर सवाल उठता रहा है। मगर आज भी इसी वाराणसी विकास प्राधिकरण में ऐसे भी अधिकारी है जो अवैध निर्माण पर ‘प्रसाद’ ग्रहण नहीं करते है। ऐसा ही साबित किया वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सौरभ कुमार ने। हमारी कल देर रात चली खबर का संज्ञान लेते हुवे जोनल अधिकारी ने महज़ चंद घंटो के अन्दर ही मामले में जांच भी करवाया और खुद मौके पर पहुच कर चल रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया।

बताते चले कि कल हमारे द्वारा खबर प्रकाशित किया गया था, जिसमे बताया गया था कि महज़ 4 फिट की गली के अन्दर बिना नियमो का पालन किये हुवे शातिर बिल्डर शाहिद मौलाना द्वारा भवन सी0 4/155 मोहल्ला काली महल में जी+3 का अवैध निर्माण धड़ल्ले से करवाया जा चूका है और आगे का निर्माण करवाए जाने की तैयारी चल रही है। इस खबर में वाराणसी विकास प्राधिकरण के कर्मियों की भूमिका भी हमारे द्वारा संदिग्ध बताया गया था।
हमारी इस खबर का संज्ञान लेते हुवे वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सौरभ कुमार ने अहले सुबह ही मामले में जांच अपने सुपरवाईजर से करवाते हुवे आज खुद स्थल निरिक्षण किया और दोपहर बाद उक्त अवैध निर्माण को ही नहीं सील किया बल्कि शातिर बिल्डर के तकब्बुर पर भी वाराणसी विकास प्राधिकरण की पीली पट्टी लगाते हुवे बता दिया कि ‘ही इज स्टिल अनसोल्ड’। इस निर्माण पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की कार्यवाई के बाद बिल्डर शाहिद मौलाना के सम्बन्ध में हमारे सूत्र बताते है कि वह अपनी किसी शातिराना चाल के तहत अब खबर चलाने वाले पत्रकार यानि मेरे ऊपर किसी फर्जी आरोप के तहत मामला दर्ज करवाने हेतु अपने नवनियुक्त आका के पास गया है।












