ईडी ने कथित घोटाले के खिलाफ दर्ज किया ‘आप’ के खिलाफ तीन और मामले, हो सकती है सतेन्द्र जैन और सौरभ भारद्वाज से पूछताछ
तारिक खान
डेस्क: ईडी ने आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल के दौरान कथित घोटालों के आरोपों के सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तीन अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किया है। कथित घोटालों की राशि 6,368 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इनमें लोक नायक अस्पताल के निर्माण की लागत 488 करोड़ से बढ़कर 1,135 करोड़ तक पहुंच गई। ईडी का आरोप है कि कई अस्पतालों में निर्माण बिना मंजूरी के शुरू कराया गया। इस कथित घोटाले में सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन की भूमिका की जांच की जा रही है। 2019 में आप सरकार ने पूरी दिल्ली में 1.4 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को सौंपा गया। काम तय समय पर पूरा नहीं हुआ, जिसके चलते भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड पर 17 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था। लेकिन बाद में यह जुर्माना बिना कारण माफ कर दिया गया।
ईडी का दावा है कि सत्येंद्र जैन को इसके बदले ‘7 करोड़ की रिश्वत मिली’। इस मामले में दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच भी सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है। ईडी का आरोप है कि ‘आप’ के कार्यकाल में 207 करोड़ की हेराफेरी की गई, जिसमें नकली ऍफ़डीआर का इस्तेमाल हुआ। इसके अलावा, पटेल नगर में 15 लाख का सड़क घोटाला भी उजागर हुआ। इसके अलावा ईडी का आरोप है कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान 250 करोड़ के काम को फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए दिखाया गया और ‘घोस्ट वर्कर्स’ को वेतन दिया गया और राजनीतिज्ञों को कमीशन पहुंचाया गया। इन सभी मामलों की सीबीआई और दिल्ली एसीबी द्वारा भी जांच की जा रही है। ईडी ने इन मामलों में इन्फोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट्स दर्ज की हैं, जो कि ऍफ़आईआर के बराबर होती हैं।










