बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर को लेकर विपक्षी दलों ने बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन

अनिल कुमार
डेस्क: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्षी दलों ने बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के तौर पर विपक्षी दल के सदस्य काले कपड़े पहन कर विधानसभा पहुंचे। विपक्षी दलों का आरोप है कि एसआईआर के बहाने बीजेपी ग़रीब और अल्पसंख्यक लोगों को वोटर लिस्ट से हटाना चाहती है।

आरजेडी नेता ने कहा, ‘पुनरीक्षण बहाना है, इसका मक़सद ग़रीब और अल्पसंख्यक को मतदाता सूची से हटाना है।’ वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, ‘सदन में एसआईआर के बारे में विरोधी दल के लोगों ने काला कपड़ा पहन कर विरोध जताया। मैं केवल इतना बताना चाहता हूं कि निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी पिछड़े, दलित या कोई सामान्य जो भारत का नागरिक है उसका नाम नहीं कटेगा। लगभग 98% लोगों ने अपना फॉर्म जमा कर दिया। 19 लाख लोग ऐसे पाए गए जिसकी मृत्यु हो चुकी है। लगभग 20 लाख लोग ऐसे पाए गए जो बिहार से बाहर गए हुए हैं। लगभग 8 लाख लोग ऐसे हैं जिनका 2 जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम है।’











