जम्मू संभाग में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, सीएम उमर अब्दुल्लाह ने जताई चिंता

आदिल अहमद
डेस्क: जम्मू कश्मीर के जम्मू संभाग में लगातार भारी बारिश से नदियाँ और नाले उफान पर हैं। कई निचले इलाक़े और सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिससे हालात गंभीर बने हुए हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए और कहा कि वे श्रीनगर से तुरंत जम्मू रवाना होंगे ताकि हालात का जायज़ा ले सकें। सीएम ने बताया कि आपात राहत कार्यों और ज़रूरी इंतज़ामों के लिए ज़िलाधिकारियों को अतिरिक्त धनराशि जारी की गई है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, डोडा ज़िले के भालेसा क्षेत्र में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। वहीं, एएनआई ने तावी नदी का वीडियो जारी किया है जिसमें नदी का तेज़ बहाव साफ़ नज़र आ रहा है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगले 40 घंटे तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। बसंतर, तावी और चिनाब नदियों का जलस्तर अलर्ट स्तर पर पहुँच गया है। लोगों और यात्रियों से अपील की गई है कि वे नदी किनारों और बाढ़ प्रभावित इलाक़ों से दूर रहें। साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों के लिए ज़िलावार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।











