मानवता हुई शर्मसार: शराबी पिता की गोद से गिरा मासूम, दर्दनाक मौत

फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शराबी पिता अपने मासूम बच्चे को पहले तो कुर्सी पर बैठकर कुछ खिलाने की कोशिश करता है जब बच्चा रोता है तो उसे हवा में उछलता है और शराब के नशे में कुर्सी सहित वह मासूम को लेकर जमीन पर गिर जाता है जिससे उसकी मौत हो जाती है।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। वायरल वीडियो ने हर किसी के दिल को झकझोर कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार मामला मितौली थाना क्षेत्र के गाँव रेवाना पिपरझला का है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जहां सतीश नाम का युवक शराब में नशे में धुत है और कुर्सी पर बैठकर अपने बेटे को कुछ खिला रहा है इस दौरान बच्चा रोने लगता है पहले तो यह मासूम को नशे में ही हवा में उछलता है और नशे की चलते बच्चे के साथ कुर्सी से गिर जाता है गिरने से बच्चे को चोट लग जाती है जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो जाती है । लेकिन इस हैवान पिता की हैवानियत यहां नहीं रुकती वह टांग के बल बच्चे के शव को उठाता है और आगे जाकर एक महिला को बच्चे को शौप देता है।
लेकिन इस इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले वायरल वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर यह कैसा पिता है जिसकी संवेदनाएं पूरी तरीके से मर चुकी है । उधर घटना का वीडियो वायरल होते पुलिस को इस बात की जानकारी होती है जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस पुलिस के द्वारा हैवान पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।






