मध्य प्रदेश: RSS प्रचारक की पिटाई से गरमाया माहौल, बैतूल में तनाव! जानें चर्चाओं के अनुसार क्या थी मारपीट की वजह

शफी उस्मानी

बैतूल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के बैतूल ज़िले का मुलताई इलाका इन दिनों गहन तनाव की स्थिति से गुज़र रहा है। यहाँ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ कुछ युवकों द्वारा की गई मारपीट का मामला तेज़ी से तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठन सड़क पर उतर आए, जिसके चलते ज़िले में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा और धारा 144 लागू कर दी गई है। PNN24 न्यूज़ के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है, वहीं विरोध प्रदर्शन हिंसक होने के बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।

जानकारी के अनुसार शिशुपाल यादव अपने साथी के साथ गुरूवार शाम को बाइक से गुजर रहे थे। मुलताई फव्वारा चैक मोड़ पर उनकी बाइक को क्षेत्र के व्यापारी शाहरूख सिंघानियां ने कट मारा। इसी को लेकर झंझट हुई। बताया गया है, यादव ने बाइक ठीक से चलाने को कहा तो शाहरूख बिफर गए। पहले कहासुनी हुई। जो बाद में हाथापाई में बदल गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग जुटे और मसले ने तूल पकड़ लिया। संघ और अनुषांगिक संगठनों को भनक लगी कि ‘भइया’ (शिशुपाल यादव) के साथ वर्ग विशेष के लोगों ने बद्तमीजी की है, तो कस्बे के समर्थक जुट गए। दूसरे पक्ष के लोग भी जमा हो गए। हंगामा मचा। दुकाने बंद हो गईं। तनाव हुआ।

आरोप है कि संघ और उससे जुड़े लोगों ने, मसजिद पर पथराव किया। बाजार में खड़े मुसलिम समुदाय के लोगों के फल-फ्रूट्स के ठेले पलट दिए। टायर जलाये। पुलिस मूक दर्शक बनी रही। दूसरे समुदाय पर भी हिंसा और पत्थरबाज़ी के आरोप लगे। आधी रात तक बवाल चला। संघ के लोगों ने थाने का घेराव किया। मांग कि सभी आरोपियों को पकड़ा जाये। इनके अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने की मांग भी हुई। थाना घेरने वालों ने जमकर नारेबाजी की।

सूचना के बाद बैतूल जिले के कलेक्टर-एसपी भी मौके पर पहुंचे। जायज़ा लिया। लोगों को समझाया। तनाव के मद्देनज़र निषेधाज्ञा लगा दी गई, ये लागू है। स्थिति नियंत्रण में जरूर है, लेकिन तनाव बरकरार है। क्षेत्र के एसडीओपी एस।के।सिंह ने ‘सत्य हिन्दी’ को बताया संघ के जिला इकाई के व्यवस्थापक करण देशमुख के आवेदन पर कुल 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। इनमें 17 नामजद हैं, जबकि 15 अज्ञात हैं। अब तक पांच को हिरासत में लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *