प्रधानमंत्री मोदी का बिहार से हुंकार: “नीतीश बाबू के नेतृत्व में NDA तोड़ेगा जीत के सारे रिकॉर्ड….!”

आदिल अहमद
समस्तीपुर/बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, और इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के चुनावी रण में एनडीए के लिए जोरदार प्रचार का शंखनाद कर दिया है। समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाओं को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने न केवल एनडीए की ‘बंपर जीत’ का दावा किया, बल्कि एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर अपना पूरा भरोसा जताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा में उमड़े जनसैलाब को देखकर स्पष्ट कहा, ‘आपका उत्साह देखकर लग रहा है कि बिहार में नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देने जा रहा है।’ उनका यह बयान एनडीए के भीतर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर चल रही अटकलों को एक बड़ा विराम देने वाला माना जा रहा है।
‘जंगलराज’ पर सीधा हमला:
पीएम मोदी ने अपने भाषण में 2005 से पहले के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शासनकाल को ‘जंगलराज’ कहकर विपक्ष पर सीधा और तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “यह 2005 का अक्टूबर महीना ही था, जब बिहार ने ‘जंगलराज’ से मुक्ति पाई थी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन शुरू हुआ था।” उन्होंने जनता से सवाल किया कि जब हर हाथ में मोबाइल की लाइट है, तो क्या उन्हें अब ‘लालटेन’ (RJD का चुनाव चिन्ह) चाहिए?
विकास की गारंटी और सुशासन:
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार के लिए विकास सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दी गई वित्तीय मदद का जिक्र करते हुए दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में राज्य को पिछली सरकारों की तुलना में तीन गुना अधिक धन मिला है।
उन्होंने कहा, “आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई काम न हो रहा हो।” पीएम ने सड़कें, बिजली, पानी, इंटरनेट और गैस कनेक्शन जैसी सुविधाओं को केवल सुविधा नहीं, बल्कि ‘सशक्तीकरण और समृद्धि का माध्यम’ बताया।
कर्पूरी ठाकुर को याद किया:
मोदी ने भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर से अपने अभियान की शुरुआत की और उन्हें भारत रत्न देने के लिए अपनी सरकार को सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने कहा कि जननायक के दिखाए रास्ते को ही एनडीए ने सुशासन का आधार बनाया है और उनकी सरकार वंचितों और पिछड़ों को प्राथमिकता देने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री की इस हुंकार और नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताने के बाद, यह साफ है कि एनडीए पूरी ताकत और एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में उतर चुका है और बिहार की जनता से सुशासन की वापसी के लिए वोट की अपील कर रहा है।











