राहुल गांधी का बड़ा हमला: “ट्रंप कर रहे हैं अपमान, मोदी जवाब देने का साहस जुटाएँ”

तारिक खान
पटना/बिहार: बिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार दिए गए बयानों का हवाला देते हुए कहा कि ट्रंप अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का अपमान कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी इस पर ‘चूं’ तक नहीं कर रहे हैं।
ट्रंप के दावे पर राहुल गांधी के सवाल
राहुल गांधी ने अपनी जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के साहस और विदेश नीति पर सीधा सवाल खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप लगातार यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (भारत-पाकिस्तान के बीच एक सैन्य कार्रवाई) को रुकवा दिया था, और इस बात को उन्होंने कई बार दोहराया है।
- ‘डरिए मत मोदी जी’: राहुल गांधी ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप हर जगह जाकर कहते हैं कि मैंने नरेंद्र मोदी को व्यापार का डर दिखाकर झुका दिया और ऑपरेशन सिंदूर रुकवा दिया। वह कहते हैं कि मोदी में दम नहीं है। यह सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि पूरे देश का अपमान है।”
- “जवाब देने का साहस जुटाएँ”: कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से मांग की कि उन्हें डरने के बजाय हिम्मत दिखानी चाहिए और सार्वजनिक रूप से ट्रंप के दावों का खंडन करना चाहिए।
- सरेंडर का आरोप: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘सरेंडर मोदी’ बन गए हैं, क्योंकि वे अमेरिका के दबाव के आगे झुक गए हैं और उनकी विदेश नीति विफल हो गई है।
विदेश नीति पर गंभीर सवाल
राहुल गांधी ने अपने हमले में भारत की विदेश नीति को भी घेरा। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री राष्ट्रवाद की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन जब देश के सम्मान की बात आती है, तो वे चुप हो जाते हैं। “पूरी दुनिया जानती है कि ट्रंप ने युद्धविराम करवाया है, हम रक्षा से जुड़ी समस्याओं, रक्षा उद्योग और ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में चर्चा करना चाहते हैं। हालात अच्छे नहीं है, पूरा देश जानता है।” –
राहुल गांधी (लोकसभा में दिए गए एक बयान का जिक्र करते हुए) उन्होंने रूस से तेल खरीदने के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री मोदी को घेरा, आरोप लगाया कि उन्होंने ट्रंप को यह तय करने की अनुमति दी कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा, जो देश के संप्रभु फैसलों में बाहरी हस्तक्षेप को दर्शाता है।
भाजपा का पलटवार
राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ताओं ने राहुल के आरोपों को “अपरिपक्व राजनीति” बताया है और उन पर विदेशी धरती से भारत का अपमान करने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सधी हुई कूटनीति से काम लिया है और राहुल गांधी के आरोप आधारहीन हैं।











