वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा द्वारा SIR और PDA प्रहरी तीन दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन, नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया अभिनंदन

शफी उस्मानी
PNN24 न्यूज़, वाराणसी। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party – SP) के अल्पसंख्यक सभा (Minority Cell) द्वारा वाराणसी में आयोजित “SIR और PDA प्रहरी” तीन दिवसीय प्रशिक्षण और संवाद कार्यक्रम का शानदार समापन हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना और नए पदाधिकारियों में जोश भरना था।

- कार्यक्रम का सार: तीन दिनों तक चले इस कार्यक्रम में पार्टी की नीतियों, सामाजिक न्याय के सिद्धांत और आगामी चुनावों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को ‘PDA प्रहरी’ के रूप में समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के बीच जाकर काम करने के लिए प्रेरित किया गया।
- अभिनंदन समारोह: समापन समारोह में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का ज़ोरदार अभिनंदन किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र और सम्मान चिह्न देकर उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए सराहना की गई।
- नेतृत्व का संदेश: सभा के वरिष्ठ नेताओं ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने और पार्टी प्रमुख के ‘PDA’ सिद्धांत को घर-घर तक पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सपा ही वह एकमात्र विकल्प है जो समाज के सभी वर्गों, विशेषकर अल्पसंख्यकों, पिछड़ों और दलितों के हक़ और सम्मान की लड़ाई लड़ सकती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर गुड्डू ने एवं संचालन पूर्व पार्षद शमीम अंसारी एवं मन्नू अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अध्यक्षीय भाषण में मोहम्मद हैदर गुड्डू ने कहा कि सरकार जिस प्रकार से मतदाताओं को ही कम करने का प्रयास कर रही है, हम उनके इस प्रयास को असफल कर देंगे और एक एक वोट मतदाता सूचि में शामिल करवायेगे।













