दहशत में कानपुर का गुमानीपुरवा…! ‘नककटा’ के आतंक से त्रस्त ग्रामीण, DM से लगाई सुरक्षा की गुहार

मो0 कुमेल
PNN24 न्यूज़, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक अजीबोगरीब और बेहद दहशत भरा मामला सामने आया है, जहाँ एक ही व्यक्ति ने गाँव के कई लोगों की नाक और अंगुलियाँ काटने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। ककवन थाना क्षेत्र के गुमानीपुरवा गाँव में ‘नककटा’ के नाम से कुख्यात इस व्यक्ति के आतंक से त्रस्त ग्रामीण शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के जनता दरबार में अपनी शिकायत लेकर पहुँचे। यह शिकायत इतनी चौंकाने वाली थी कि जनता दरबार में मौजूद हर अधिकारी और फरियादी हैरान रह गए।
पीड़ित ग्रामीणों ने डीएम को क्या बताया?
गुमानीपुरवा गाँव के निवासी अवधेश और अन्य ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के सामने गुहार लगाते हुए अपनी व्यथा सुनाई। अवधेश ने रोते हुए बताया, “साहब, वो दौड़ाकर नाक व अंगुलियाँ काट लेता है। किसी से भी झगड़ा होता है तो वह दौड़ाकर दांत से शरीर का कोई भी अंग काट लेता है।”
- आतंक का नाम ‘अलवर’: ग्रामीणों ने बताया कि गाँव में अलवर नाम का एक युवक है, जिसके दांत चूहे से भी ज्यादा पैने हैं और वह हिंसक व्यवहार का आदी है।
- कई लोग हो चुके हैं शिकार: अवधेश ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है। अलवर अब तक गाँव के छह से सात लोगों की नाक या अंगुलियाँ काट चुका है।
- गाँव में भय का माहौल: ग्रामीणों के अनुसार, अगर कोई अपनी नाक बचा भी लेता है, तो अलवर उसका अंगूठा या कान चबा लेता है। लोग उससे इतने आतंकित हैं कि बच्चे और महिलाएँ उसके घर के पास से गुजरने से भी डरते हैं। पूरे गाँव में अलवर को उसके नाम से नहीं, बल्कि ‘नककटा के घर’ के नाम से जाना जाता है।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस गंभीर और असामान्य मामले को सुनते ही तुरंत संज्ञान लिया।
डीएम ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए संबंधित पुलिस थाने को तत्काल फोन किया। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वे इस मामले में उचित और सख्त कानूनी कार्रवाई करें। साथ ही, ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं, ताकि गाँव में व्याप्त दहशत को खत्म किया जा सके। यह मामला दिखाता है कि कैसे कभी-कभी कानून व्यवस्था के सामने ऐसे अनूठे और खतरनाक मामले आते हैं, जिन पर तुरंत ध्यान देना आवश्यक हो जाता है।











