आधी रात को कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के घर पुलिस का छापा, रोहतास में हड़कंप..!

निशा रोहतवी
PNN24 न्यूज़, रोहतास (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच रोहतास जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है। करगहर से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी संतोष मिश्रा के घर पर पुलिस ने आधी रात को छापेमारी की है। पुलिस की इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र में सियासी हड़कंप मच गया है और कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है।
क्या है छापेमारी की वजह?
यह पूरी कार्रवाई कथित तौर पर सासाराम में हुई एक फायरिंग की घटना से जुड़ी हुई है। पुलिस को इस मामले में कुछ तकनीकी साक्ष्य (Technical Evidence) मिले थे, जिसके आधार पर छापेमारी शुरू की गई।
- घटना का संबंध: पुलिस सूत्रों के अनुसार, सासाराम में हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने कुछ मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी सबूतों को ट्रैक किया।
- छापेमारी का ठिकाना: इन साक्ष्यों के आधार पर, पुलिस ने रोहतास के पटवाडीह गांव में देर रात छापेमारी शुरू की।
- विधायक आवास में प्रवेश: इसी दौरान, पुलिस की टीम विधायक संतोष मिश्रा के आवास में भी प्रवेश कर गई और तलाशी अभियान चलाया। पुलिस की इस अचानक हुई कार्रवाई से विधायक के परिवार और समर्थकों में दहशत फैल गई।
कांग्रेस ने बताया ‘राजनीतिक प्रतिशोध’
विधायक संतोष मिश्रा के घर पर हुई इस छापेमारी ने विपक्षी दलों को सरकार पर हमलावर होने का मौका दे दिया है।
- आरोप: कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को पूरी तरह से गलत और राजनीतिक प्रतिशोध (Political Vendetta) का हिस्सा बताया है। उनका कहना है कि चुनाव के समय पुलिस का इस तरह एक मौजूदा विधायक के घर घुसना दबाव बनाने की रणनीति है।
- संतोष मिश्रा का बयान: विधायक संतोष मिश्रा ने कहा है कि उनका या उनके परिवार का फायरिंग की घटना से कोई लेना-देना नहीं है और उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
रोहतास का माहौल अब गरमा चुका है। पुलिस का कहना है कि यह एक नियमित कानूनी कार्रवाई है, जो साक्ष्य के आधार पर की गई है, जबकि कांग्रेस इसे लोकतंत्र पर हमला करार दे रही है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि चुनाव आयोग और पुलिस इस मामले पर आगे क्या रुख अपनाते हैं।











