ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वसम्मत से आठवीं बार लगातार राजीव शर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले तमाम पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
रविवार को कस्बा सेहरामऊ दक्षिणी स्थिति प्रतिष्ठान पर हुए कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार ओंकार मनीषी, दीप श्रीवास्तव, मास्टर हमिद फरीदी, संजीव गुप्ता, राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया । इसके बाद कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ ।सबसे पहले अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया इसके बाद संतोष शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, शकील अहमद, निर्मल मिश्र, नीरज मिश्रा, रमेश कश्यप, प्रदीप सिंह, उमाकांत श्रीवास्तव, नरेंद्र राघव, अनंतराम पाठक, सत्यवीर सिंह, अरुण बाथम, साहब शर्मा, मनीष कुमार, शरद गौर, को माल्यार्पण एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इसके बाद हुई सभा में मुख्य अतिथि देवेंद्र देवा ने कहां कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ होता है | हमें कलम की ताकत को मजबूत करना चाहिए सभी को एकजुट होकर रहने की आवश्यकता है ।दीप श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है वर्तमान समय में कुछ लोग इस पेशे से खिलवाड़ कर रहे हैं हमें उस ओर कदम उठाने चाहिए । ओमकार मनीष जी ने विचार व्यक्त किए उसके बाद कार्यकारिणी का गठन किया गया उसमें लगातार आठवीं बार राजीव शर्मा को जिला अध्यक्ष, अशोक द्विवेदी, मुकेश राज, प्रवीण मिश्रा मनोहरलाल, इमरान सागर, हरिओम त्रिवेदी, शैलेंद्र पांडे, अर्जुन श्रीवास्तव, मनोज प्रबल, मयंक वर्मा महासचिव, अजय सिंह, प्रदीप तिवारी, राम लड़ैते तिवारी संगठन मंत्री, वीर प्रताप सिंह, धर्मपाल सिंह सचिव, योगेंद्र वर्मा व रविनेश गुप्ता उपसचिव, ध्रुव सिंह कोषाध्यक्ष, सौरभ शुक्ला विधि परामर्शदाता,
एल के मिश्रा मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया |वही धर्मवीर सिंह कलान, राजू मिश्रा जलालाबाद, कुलदीप सिंह पुवायां, लोकेश आर्य तिलहर, शोभित मिश्रा सदर तहसील अध्यक्ष बनाए गए ।
इसके अलावा पवन गुप्ता, मुनीष आर्या, विमलेश गुप्ता, संजीव गिहार, अमित मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य चुने गए | वही संरक्षक के तौर पर ओंकार मनीषी, भगवान शरण शर्मा, हामिद फरीदी, दीप श्रीवास्तव, हंस राम मिश्रा को चुना गया | अंत में जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale
पापा हैं तो होइए जायेगा..