Categories: Crime

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

फारुख हुसैन
पलिया नगर व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष व पलिया के प्रतिष्टित व्यापारी शिवम् स्वीट्स एन्ड रेस्टोरेंट के स्वामी रमेश चंद्र गुप्ता के ज्येष्ठ पुत्र आशीष गुप्ता(34वर्ष)(कोका कोला ) के निघासन क्षेत्र के वितरक एवं पलिया हरिशंकर लॉन के संचालक एवं  कैटरर्स) की   निघासन स्थित अपनी व्यापारिक फर्म से अपनी मोटर साइकिल से पलिया को वापस आते समय अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से मौत हो गयी ।जिससे उसके परिजनों में हड़कम्प मच गया ।

जानकारी के अनुसार मृतक आशिष गुप्ता (34) पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता मोहल्ला बाजार 2 अपनी मोटर साइकिल से शनिवार शाम लगभग शाम सात बजे  निघासन स्थित अपने व्यापारिक  फर्म से वापस अपने घर पलिया कलां आ रहा था ।तभी मझगयी कस्बे से तीन किलोमीटर पहले ही निकट सुरेन्द्र सिंह के झाला तिकोना फार्म के पास किसी अनजान वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गयी ।अज्ञात वाहन द्वारा मारी गयी टक्कर इतनी जोरदार थी  कि मोटरसाइकल  के क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ मृतक द्वारा पहने गये हेलमेट के भी परखच्चे उड़ गये ।उक्त घटना होने के पश्चात किसी राहगीर के द्वारा मझगयी पुलिस चौकी को सूचना देने पर पुलिस ने एम्बुलेन्स द्वारा पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे म्रत घोषित कर दिया ।जहाँ से बाडी को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लखीमपुर भेज दिया गया ।इस बात की जानकारी होने पर उसके परिजनों में कोहरा मचा गया ।फिलहाल मृतक के परिजनों के द्वारा पलिया  पुलिस को उस अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दे दी गयी हैं ।

pnn24.in

Recent Posts

‘इंडिया’ गठबंधन पर बोली ममता बनर्जी ‘टीएमसी “इंडिया” गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी’

शफी उस्मानी डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है…

23 hours ago

बोले अमित शाह ‘हमे 400 सीट चाहिए क्योकि देश में स्थिरता लाना है’

आदिल अहमद डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि केंद्र की…

23 hours ago

नेपाल में एमडीएच के 3 और एवरेस्ट के एक मसाले की बिक्री पर लगा अस्थाई बैन

आफताब फारुकी डेस्क: नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों की गुणवत्ता पर सवाल उठने…

23 hours ago