Categories: Crime

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

आलापुर, अम्बेडकरनगर। पंडित राम लखन शुक्ला राजकीय स्नातकोर महाविद्यालय आलापुर का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर समारोह पूर्वक संपन्न हो गया। शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि वासुदेव हरि प्रसाद महाविद्यालय किछौछा के प्राचार्य उमा नाथ दिवेदी ने कहा कि शिविर में छात्र-छात्राओं ने जो सीखा है उसको अपने जीवन में उतार कर समाज में प्रस्तुत करें जिससे देश का सर्वांगीण विकास हो सके।

उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं से आह्वान करते हुए कहा कि शिविर से अनुशासन एवं टीम भावना को बनाए रखने में भी मदद मिलती है। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्या प्रसाद मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य लक्ष्य मतदाता जागरूकता अभियान के साथ-साथ अन्य स्वच्छता नशा मुक्ति आदि को सफलतापूर्वक पूरा किया जाए। समापन समारोह के अवसर पर शिविरार्थियों द्वारा स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता नुक्कड़ नाटकों को प्रस्तुत कर लोगों को जागरुक किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण यादव तथा अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे बी सिंह ने किया। कार्यक्रम में डा0 ऋषि रंजन पान्डेय डॉक्टर लाल जीतराम डॉक्टर वीरेंद्र मौर्य रीता सिंह श्रीप्रकाश जितेंद्र वर्मा मोहम्मद इसरार खान आनंद प्रकाश नवीन कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

11 hours ago